हरदा : हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा म.प्र. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हरदा जिले से जुड़े विभिन्न जनहितैषी मुद्दे विधान सभा में उठाए गए। हरदा विधायक के प्रयासों से हरदा से संदलपुर रेलवे लाईन जोडे जाने का प्रस्ताव सर्व सहमति से विधानसभा में पास कर अंतिम स्वीकृती हेतु केन्द्र सरकार को भेजा गया। हरदा विधानसभा की 06 भवन विहिन ग्राम पंचायतो के लिए भवन निर्माण की राशि स्वीकृत की गई। शहिद इलाप सिंह माईक्रों सिंचाई परियोजना में वृहद निर्माण कार्य मद अंतर्गत 50 करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि व गंजाल मोरण परियोजना में वृहद निर्माण कार्य मद अंतर्गत 10 करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई। ग्राम साल्याखेड़ी मेन रोड़ से कांकडदा होते हुए ग्राम भैंसवाड़ा तक 07 कि.मी. नवीन सड़क मार्ग निर्माण कार्य हेतु 1083.50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
हरदा जिले को मिली उक्त सौगातों के लिए क्षेत्रवासियों एवं कांग्रेसजनों द्वारा विधानसभा का सत्र समाप्त होने के पश्चात हरदा लौटे विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के निजनिवास पर पहुँचकर उन्हे पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता भूपेश पटेल, राजेश पटेल (गोयत), संजय भायरे, अनिल दुबे, गौरीशंकर शर्मा, दीपक सारन, सुरेन्द्र विश्नोई, कैलाश पटेल, राकेश सूरमा, अनिल विश्नोई, अजय राजपूत, धर्मेन्द्र चौहान, अमर रोचलानी, शिव कापड़िया, योगेश चौहान, संजय अग्रवाल, राघवेन्द्र पारे, महेश राठौर, गफार शाह, कृष्णा विश्नोई, मोहन, कमलेश, विजयनाथ सहित समस्त कांग्रेसजन उपस्थित थे।