Harda big ब्रेकिंग: बेटे ने पिता की लाठी से पीठ पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 24 घंटे में किया आरोपी पुत्र को गिरफ्तार
हरदा: रहटगांव थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने पिता की लाठियो से पीटकर मार डाला मौत का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है। रहटगांव गुलरढाना में पिता की हत्या के आरोपी बेटे को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
टेमागांव चौकी प्रभारी अविनाश पारदी ने बताया गुलरढाना निवासी रामविलास भलावी 20 साल अपनी ससुराल कुमरुम पिता गोविंद 55 साल के साथ गया था। गुरुवार देर शाम पिता वापस गुलरढाना लौट आया। बेटा रात करीब 9 बजे बाइक से पहुंचा। देरी से आने की वजह से पिता और बेटे में बहस हो गई। नाराज बेटे ने लकड़ी से पिता की पिटाई कर दी। सिर में लकड़ी लगने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी को गांव के पास ही जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लकड़ी व खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं। आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।