ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

Harda big ब्रेकिंग: सड़क हादसे में पति पत्नी घायल, पत्नी की मौके पर मौत

हरदा. बुधवार शाम को एक महिला पति के साथ बाइक से बड़झिरी से मुरलीखेड़ा आ रही थी। इस दौरान भोमका बाबा मंदिर के पास उनकी बाइक फिसल गई। जिससे महिला की मौत हो गई। उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर, मृतका के परिजन शव का पीएम कराने के पक्ष में नहीं थे, इसे लेकर उनकी अस्पताल के स्टाफ से कहा सुनी व झूमाझटकी हुई। पुलिस की समझाइश पर वे राजी हुए।

- Install Android App -

मिली जानकारी के अनुसार रुपसिंह (40) अपनी पत्नी ललिता बाई (35) के साथ बुधवार को बाइक से गांव बड़झिरी से मुरलीखेड़ा जा रही थी। रास्ते में भोमका बाबा के मंदिर के पास उनकी बाइक रास्ता खराब होने से
ललिता बाई के मृत होने की पुष्टि के बाद उनके परिजन उसका शव घर ले जाने लगे। डॉक्टरों ने कहा शव का पीएम होगा। इसके बाद ही दिया जाएगा। इस पर परिजनों ने कहा वे पीएम नहीं- कराना चाहते। बिना पीएम के शव ले जाने की जिद करने लगे। इस बीच कहा सुनी व झूमाझटकी होने लगी। तब चौकी प्रभारी ने सिटी थाने को सूचना देकर पुलिस बुलाई। जिन्होंने मृतका के परिजनो को इसका कारण व जरुरत समझाई, तब वे माने। गुरुवार को सुबह पीएम होगा।

अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे वे दोनों नीचे गिर गए। इस दुर्घटना में ललिलाबाई के सिर में गंभीर चोट आई। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने महिला ललिताबाई को मृत घोषित कर दिया।