हरदा। तवाकलोनी में सरकारी क्वाटर में गोलीचालन की घटना में आज आरोपी सुमित पुत्र संतोष अग्रवाल को शाम को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी सुमित अग्रवाल के पास से पिस्तौल जब्त कर उसपर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 बढ़ाई गयी है।
इधर मिली सूचना में सरकारी आवास में घटनाक्रम होने के बाद विभाग ने बताया कि यह आवास पिछले एक साल से रविशंकर गौर को आवंटित था। जो टिमरनी में पदस्थ हैं। इस आवास का दुरुपयोग होने को लेकर कार्यपालन यंत्री डीके सिंह ने जांच कराने की बात की है। जबकि पुलिस विभाग द्वारा इस आवास के सवाल को जिलाधीश के अधिकार क्षेत्र में कार्रवाई होने योग्य बताया गया।
◆ क्या कहना इनका –
रवि गौर (अमीन) जो कि जल संसाधन विभाग टिमरनी में पदस्थ है। ये क्वाटर पूर्व से आवंटित है। वहां क्या चल रहा है। अब इसकी जांच करवाएंगे।
-डी के सिंह
कार्यपालन यंत्री◆ इनका कहना है-
आरोपी को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से पिस्तौल जब्त की। वही गोली भी जब्त की जो की पैरा की हड्डी में फंसी हुई थी। आरोपी के ऊपर 25,27 आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई गई है।
– आर डी प्रजापति एडिशनल एसपी हरदा