ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

Harda Big News: दो अलग-अलग घटनाओ में दो व्यक्तियों की मौत, साहुकार से परेशान, सड़क हादसे में गई जान !

हरदा : बीते कल जिले में दो अलग अलग घटनाओ में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वर्ष 2023 के अंतिम समय जिले में दोनो घटनाओ में पहली दुखद घटना सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई।वही एक अन्य घटना में साहुकार से परेशान एक फल व्यापारी ने जहर खाकर जान दे दी।

( केस नंबर 1 ) –

- Install Android App -

खंडवा रोड पर ग्राम मांदला के पास शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुए एक सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई है। छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम हिवाला निवासी जगदीश प्रसाद पिता राधेलाल बघेल उम्र करीब 55 साल। बताया जाता है की कुछ दिन पहले नर्मदा परिक्रमा कर वापस आए थे। जिन्होंने शुक्रवार को अपने गांव पर भंडारा दिया था। उसके बाद शाम को अपनी स्कूटी से टेंटवाले को पैसे देने मांदला गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान मांदला ओर भिरंगी फाटक के बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दौरान दो घंटे तक शव सड़क किनारे पड़ा रहा। जिला अस्पताल में शनिवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

( केस नंबर 2 ) –

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गणेश चौक के रहने वाले अशोक पिता जेठालाल पाहुजा उम्र 60 जो कि शहर की पुरानी सब्जी मंडी में फल बेचने का काम करते थे। जिला अस्पताल में उन्होंने इलाज के दौरान बयान दिया था की साहुकार से परेशान है। उन्होंने जहरीली दवाई का सेवन कर लिया था। जिससे उनकी मौत हो गई है। मृतक के शव का जिला अस्पताल में पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।