ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। MP NEWS: फिल्मी स्टाइल में वाहनों में सवार होकर तलवार बंदूक लेकर आए 2 दर्जन से अधिक हमलावर, जमकर हु... मप्र से अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत और 5 घायल! सीएम ने जताया... छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली!  पिता को बुलाकर खुद की शिकायत से छात्र था नाराज ! खबर का असर : खबर के बाद लगाए संकेतक चिन्ह लोग हो रहे थे। घायल  नईदिल्ली: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर आंबेडकर को दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा ग्राम गोयत हंडिया से शुरू की... उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश: कुहीग्वाडी व करताना के किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2 लाख रूपये प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में हरदा जिले से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता टिमरनी: आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रशासन द्वारा जमीन से किया जा रहा बेदखल! प्रेस वार्ता आयोजित कर ज...

Harda Big News : रेलवे ट्रेक पर मिली युवती की लाश मामले में मिला सुसाइड नोट, 10 दिन में एक लाख नही दिया तो करूंगा गैंगरेप

Makdai Express 24 Harda : प्रदेश में महिलाओ पर अन्याय अत्याचार थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन युवतियों को, छोटी छोटी मासूम बेटियो को दरिंदे अपना शिकार बना रहे हैं । पहले प्रेम जाल में फंसाते है। फिर ब्लैकमेल कर रुपए ऐठने का काम करते हैं । ऐसे लोगो के चक्कर में कई बार लड़कियां घर परिवार माता पिता को छोड़कर आत्महत्या करने को मजबूर हो जाती है। ऐसा ही एक मामला हरदा जिले में सामने आया है। जहाँ एक युवक ने पहले तो एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया फिर उसके अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उसे प्रताड़ित कर शोषण किया।
आखिरकार युवती जब ज्यादा परेशान हो गई तो उसने मौत को गले लगा लिया। ये पूरा मामला हरदा की युवती सुरभि की है जिसने साजिद नाम के युवक ने आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया। अब सुरभि इस दुनिया में नही रही।

पापा उस गद्दार को सजा दिलाना –

मृतिका ने सुसाइड नोट में परिवार को लेकर लिखा कि पापा आपकी बिटिया आपको छोड़कर जा रही है सॉरी । लेकिन इस गद्दार को सजा दिलाकर रहना। इसने आपकी बेटी के साथ बहुत गलत किया। एक बेटी को उसके मां बाप भाई भाभी बहनों से दूर करने की वजह यही है। यह मानपुरा के पास रहता है। इसकी डिटेल्स मोबाइल में कॉल लिस्ट, हिस्ट्री, मिस्ड कॉल में है। सुसाइड नोट में साजिद का मोबाइल नंबर भी लिखा। मृतका ने लिखा कि कभी वीडियो वायरल करने, कभी मारने, कभी गैंगरेप तो कभी धर्म को लेकर गालियां दीं, जिससे तंग आकर यह कदम उठा रही हूं।

 

हरदा में चल पायेगा बुलडोजर –

इधर इस घटना के बाद चर्चा है कि क्या प्रशासन का बुलडोजर चल पाएगा, जिससे मृतिका को आत्म शांति मिल सके। मामले में एकाधिक आरोपी को लेकर भी बातें चल रही हैं। देखना यह है पुलिस जांच में क्या सामने आता है।

 

- Install Android App -

क्या है पूरा मामला-

शहर के रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म 3 पर दो दिन पहले 6 अक्टूबर की रात उद्योग नगरी एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान देने वाली युवती सुरभि प्रजापति (26) का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें पीड़िता ने कहा कि मोहल्ले के साजिद अंसारी ने प्यार में शादी का झांसा देकर रेप किया। प्रेम जाल में फंसाकर उधार बोलकर आरोपी ने पीड़िता से 1 लाख 65 हजार रुपए लिए। इसके बाद भी आरोपी का मन नहीं भरा तो उसने 1 लाख रुपए की डिमांड की।

परेशान होकर युवती ने आरोपी का मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। आरोपी ने उसे 79 कॉल किए। बाजार में आरोपी ने पीड़िता को धमकाया कि 10 दिन के अंदर एक लाख रुपए नहीं दिए तो अपहरण कर गैंगरेप करूंगा।

धमकाया की तेरा वीडियो वायरल कर दूंगा। इससे परेशान होकर पीड़िता ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जांच की जिसने एक सुसाइड नोट मिला उसके अंदर इन बातो का उल्लेख है। इधर जीआरपी इटारसी टीआई रामस्नेही ने चौहान ने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बयानों व तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की ने जाएगी।

इधर मृतिका के भाई ने मीडिया को बताया की आरोपी युवक साजिद अंसारी पिता शहीद अंसारी मानपुरा में रहता है। उसने मेरी बहन को बहुत ज्यादा परेशान किया। पेसो का लें देन भी किया उसका वीडियो बनाया उसको धमकाया, उसके साथ गलत काम किया ज्यादा कष्ट देने के बाद उसने ऐसा कदम उठाया। पीड़िता के भाई ने कहा की ओर भी दो तीन अन्य व्यक्ति भी शामिल है। आरोपी को फांसी की सजा और उसका घर दुकान तोड़ा जाए।