ब्रेकिंग
हरदा जिले में चल रहे ऑनलाइन सट्टे व जुएँ के कारोबार को किया जाए बंद :- हरदा विधायक डॉ. दोगने नकाबपोश बदमाशो ने किसान के घर की 6 लाख नकद और जेवर की डकैती , पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूँ व चना उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया म्यांमार मे भारी भूकंप कई बहुमंजिला इमारत हुई धराशायी!  भारत चीन में भी भूकंप झटके हुए महसूस, पर नु... BIG Breking News: मप्र बोर्ड 5 वी 8वी रिजल्ट आज घोषित BHRC ग्रुप हरदा द्वारा नर्मदापुरम संभाग की प्रथम कैथलैब का शुभारंभ 30 मार्च 2025, रविवार समय- शाम 6 ... Ladli Behna Yojana पर सबसे बड़ा खुलासा! ₹3000 मिलेंगे या नहीं? नए नाम जुड़ेंगे? सरकार ने दिया सीधा जवा... बेंगलूरु मे पति ने पत्नि की हत्या कर सूटकेस में डाली लाश हुआ फरार! सौरभ हत्याकांड के बाद फिर एक खौफन... हरदा: नगर में भक्तिरस से सराबोर मोराने परिवार का भव्य गणगौर महोत्सव श्री रामनवमी भव्य शोभायात्रा आयोजन समिति का गठन: 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक शोभायात्रा, समस्त हिंद...

Harda big news: अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जाते 2 युवको को पकड़ा, पल्सर बाइक सहित हजारों रुपए का गांजा जप्त

हरदा.: पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन एवं अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोविया के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमति अर्चना शर्मा के निर्देशन में थाना सिविल लाईन हरदा पुलिस अवैध मादक पदार्थ बैचने वाले दो युवकों को पकड़ा है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि मसनगांव रोड तरफ एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल बिना नंबर की है। उस बाइक पर दो व्यक्ति अपने पास गांजा रखे हुए है, जो दोनो व्यक्ति गांजा बैचने की फिराक में घुम रहे है। मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल तीन बनाकर उनका पीछा किया।

- Install Android App -

कडोला नदी की पुलिया के पास मसनगांव रोड पर नाकाबंदी की गई कुछ देर बाद मसनगांव रोड तरफ से एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकल जिस पर नंबर प्लेट नही है जिस पर दो व्यक्ति मुखविर द्वारा बताये हुलिये के आते दिखे जो पुलिस को देखकर मोटर सायकल घुमाकर भागने की फिराक में थे।

जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनो व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चलाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम जुनैद पिता मकसूद सैयद उम्र 27 साल निवासी अन्नापुरा मस्जिद के पास वार्ड क्रमांक 11 गणेश शंकर विधार्थी वार्ड का होना तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पता रहवर उर्फ वजीर पिता लियाकत हुसैन उम्र 35 साल निवसी वार्ड नंबर 21 संजय वार्ड लाईन मोहल्ला हरदा को होना बताया बाद दोनो की तलाशी लेने पर रहवर उर्फ वजीर पिता लियाकत हुसैन उम्र 35 साल निवासी लाईन मोहल्ला वार्ड क्रमांक 21 संजय वार्ड हरदा के पास रखी लाल रंग की थैली (झोला) के अंदर पोलिथिन की पन्नी मिली जिसमें 1 किलो 860 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 28,000/ रूपये का एवं जुनैद पिता मकसूद सैयद उम्र 27 साल निवासी अन्नापुरा मस्जिद के पास वार्ड कमांक 11 गणेश शंकर विधार्थी वार्ड से एक पल्सर मोटर सायकिल कीमती करीबन 75,000 / रूपये कुल कीमत 1,03,000 / रूपये का पाया गया जिसे विधिवत जप्त कर आरोपीगणों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन हरदा जिला हरदा में अपराध कमांक 355 / 23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उनि रिपुदमन सिंह राजपूत, सउनि संदीप कुशवाह, सउनि दिनेश शेखावत, सउनि सुनील गुप्ता, प्र.आर. 133 प्रदीप ठाकरे, प्र.आर. 24 कुलदीप, आर 361 सुनील शर्मा, आर. 117 राहुल ठाकुर की अहम भूमिका रही।