ब्रेकिंग
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम, दुर्घटना तारीख से 7 दिनों में प्रति व्यक्ति 1 लाख 50 ... हरदा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने खिरकिया के ग्रामों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल...

Harda BIG NEWS: खिरकिया के बाफना परिवार के 5 सदस्यों व एक अन्य अज्ञात पर एफआईआर दर्ज ! संदिग्ध पॉवर ऑफ अटॉर्नी को लेकर उपपंजीयक ने की शिकायत

हरदा :  जिले में एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसकी जगह किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करके फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी कर भूमि विक्रय करने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। स्व. श्री नरेश चन्द बाफना निवासी खिरकिया की मृत्यु वर्ष 2014 में हो चुकी है। उक्त व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत दिनांक 26/11/2021 को इनके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करके संदिग्ध पॉवर ऑफ अटॉर्नी निष्पादित कराई गई है। इस संदिग्ध पॉवर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर दिनांक 03/12/2021 भूमि का विक्रय किया गया है।

संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय ने बताया कि कलेक्टर हरदा को उक्त शिकायत प्राप्त होने पर 3 सदस्यों की जांच समिति गठित की गयी थी, जिसकी जांच में दिनांक 26/11/2021 को निष्पादित पॉवर ऑफ अटॉर्नी संदिग्ध पाई गयी है।

उक्त समिति की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर हरदा द्वारा सुभाष बाफना, प्रकाश चंद बाफना, सुदेश बाफना, राजकुमारी जैन, सुरेश बाफना एवं एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

सिटी कोतवाली में FIR दर्ज,,

- Install Android App -

थाना कोतवाली पर श्री बायसिया पिता गारदा निंगवाल उप पंजीयक कार्यालय हरदा द्वारा  सुभाष बाफना,  प्रकाशचन्द बाफना, सुरेशचंद बाफना, राजकुमारी बाफना, सुरेश बाफना व्दारा नरेशचंद बाफना के स्थान पर अन्य व्यक्ति को उपस्थित कर फर्जी तरीके से पंजीयन दस्तावेज MP15002021A4985676 दिनांक 26.11.2021 (पावर आफ अटर्नी) निष्पादित किये जाने के संबंध मे कार्यवाही बावत् प्राप्त हुआ था।

 

उक्त शिकायत आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजो के आधार पर पाया गया कि  सुभाष बाफना,  प्रकाशचन्द बाफना,  सुदेश बाफना, राजकुमारी बाफना को यह जानकारी थी कि  नरेशचन्द बाफना की मृत्यु दिनाँक 14.07.2014 को हो चुकी है।

इसके उपरान्त भी इन सभी ने अन्य संबंधित से मिलकर षडयंत्रपूर्वक अपने स्वामित्व की भूमि को बेचकर पैसे प्राप्त करने के उद्देश्य से  नरेशचन्द बाफना का पंजीयन कार्यालय हरदा मे वोटर आईडी कार्ड प्रस्तुत कर  नरेशचन्द बाफना के स्थान पर किसी और को उपस्थित कराकर  नरेश चन्द बाफना के हस्ताक्षर के रूप में हिन्दी में नरेश चन्द हस्ताक्षर कराकर पंजीकृत दस्तावेज क्रमांक MP15002021A4985676 दिनांक 25.11.2021 एवं 26.11.2021 को निष्पादित कराया है।

इसके बाद इस कूटरचित दस्तावेजो का उपयोग कर दस एकड भूमी को विक्रय किये जाने की विक्रय पत्र निष्पादित किया गया है। इस प्रकार  सुभाष बाफना,  प्रकाशचन्द बाफना,  सुदेश बाफना, राजकुमारी बाफना,  सुरेश चंद बाफना इन पाँचो ने अन्य संबंधित की मदद से कपट पूर्वक प्रतिरूपण द्वारा छल कर कूटकरण कर कूटरचित दस्तावेज क्रमांक MP15002021A4985676 तैयार किया तथा कूटरचित दस्तावेज को उपयोग कर दस एकड भूमी को विक्रय कर लाभ अर्जित किया गया है। इन पांचो व्यक्ति एवं अन्य संबंधित का कृत्य धारा 419,420,120बी,467,468,471 भादवि का अपराध घटित करना पाया जाने पर  पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा के निर्देशन पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।