Harda Big News: पिताजी गए खेत में, मां गई मायके इसी बीच 16 वर्ष की बेटी ने उठाया ऐसा कदम ! लोगों की लग गई भीड़
हरदा | जिले में आत्महत्या के लगातार मामले सामने आ रहे है। युवक युवतियों की अगर हम बात करे तो दो चार दिन में किसी न किसी गांव में सुसाइड के मामले सुनने को मिल रहे है।समाज में यह चिंतन का विषय है की नई उम्र के युवा इस और कदम क्यों उठा रहे है।
ऐसा ही एक आत्महत्या का मामला रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम टेमागांव में सामने आया एक बेटी ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी ने फांसी क्यों लगाई। आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी। पूरा परिवार सदमे में है।
घटना उस समय हुई जब उसके पिता खेत में गए थे, मां मायके गई हुई थी। वहीं घटना के बाद परिजनों को पीएम के लिए भी काफी परेशान होना पड़ा। टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक के नहीं होने पर एक घंटे इंतजार के बाद जिला अस्पताल भेजा। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस ने बताया टेमागांव निवासी गुंजन पिता योगेश सोलंकी 16 साल ने रविवार दोपहर को अपने घर में फांसी लगा ली है। घटना के समय गुंजन घर में अकेली थी। पिता योगेश खेत पर गए थे, वहीं मां मायके गई थी।
बेटी गुंजन ने इसी साल 10वीं पास की थी।शव को जिला अस्पताल रेफर किया। जहां शाम को पीएम होने के बाद परिजनों को शव सौंपा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।