ब्रेकिंग
भोपाल: शौर्य चक्र"से सम्मानित वीर सपूत के परिजनों को "मुख्यमंत्री यादव ने सौंपी एक करोड़ की सम्मान र... टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर...

Harda big news: शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकर्ता को नोटिस जारी, 7 दिन में जवाब न मिलने पर होगी कार्रवाई! नोटिस किया चस्पा

हरदा ।  शासकीय भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य की  शिकायत सूचना नहर विभाग व पटवारी को देने के एक मह गुजरने के बावजूद कार्रवाई न होने पर आवेदक ने कलेक्टर को जनसुवाई में अपने खेत मे जाने के रास्ते के बन्द होने की व्यथा सुनाई।

मिली जानकारी में ढाई महीने से जनसुनवाई में शिकायत चल रही थी  । नहर विभाग के अधिकारी कार्रवाई नही कर रहे थे।  बीते मंगलवार शिकायत कर्ता ने जिलाधीश  गर्ग को अपनी पीड़ा व्यथा सुनाई। उसके बाद नहर विभाग के अधिकारी को कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाई। उसके दूसरे दिन ही नहर विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे और नोटिस चस्पा किया।

- Install Android App -

अतिक्रमण स्थल पर 5 जुलाई को  चस्पा नोटिस में सम्बंधित को 7 दिन का समय दिया गया है। पत्र में  जवाब न मिलने पर विभाग ने राजेश रामनारायण जाट को सूचित नोटिस में 5000 अर्थदंड या 6 माह सज़ा या दोनों दंड एक साथ देने का उल्लेख है।

 

 

क्या है शिकायत –

श्रीमान कलेक्टर महोदय जी,
जिला हरदा

विषय:- शासकीय भूमि अवैध अतिक्रमण को हटाने बाबत।

महोदय जी

विनम्र निवेदन  है कि  आवेदक अर्जुन जाट आ० श्री प्रेमनारायण निवासी ग्राम अबगांवखुर्द जिला हरदा तह0 हरदा का स्थाई निवासी है। यह कि  राजु (भुरा) सिरोही ,निवासी ग्राम भोनखेडी का निवासी है, जिसके द्वारा भुन्नास सेकेन्ड माईनर पर अवैध रूप से शासकीय भुमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है । जो कि 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जिसकी जानकारी मुझ आवेदक के द्वारा नहर अधिकारी व पटवारी को 1 महिने पूर्व दे दी गई थी परन्तु दिनांक आज तक नहर अधिकरी व पटवारी के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।

महोदय जी से निवेदन है कि अवैध निर्माण कार्य को रोका जाये जिससे कि हम किसानो का खेत में जाने का रास्ता चालु हो सके। वर्तमान में जो भी कार्य निर्माण हो चुका है उसकी फोटो संलग्न है।

अतः महोदय जी से निवेदन है कि आवेदक के पास में खेत में जाने का अन्य दुसरा रास्ता नहीं हैं, जिस पर कार्यवाही कर रास्ते को खुलवा दिया जाये जिससे कि हम किसानो को खेत में जाने में कौई परेशानी नहीं हो।

आवेदक
अर्जुन जाट

एसडीओ का अभिमत –

इधर , नहर विभाग के एसडीओ श्री शर्मा को उनके मोबाइल पर इस कार्यवाही के संबध में चर्चा करना चाहा लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नही की ।