Harda Big news: 50 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, एक दर्जन गांव में मचा हड़कंप, लाखो का नुकसान
हरदा: गुरुवार दोपहर को जिले की खिरकिया तहसील मुख्यालय के ग्राम कुड़ावा अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण खेतो में पहुंचे।आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर से बहुत प्रयास किया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। उसके बाद फायर बिग्रेड और टैंकर की मदद से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। लेकिन तब तक 8 किसानों की 50 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख बन गई।
आग का तांडव पंचास एकड़ गेहूं की फसल जली। खिरकिया हरदा pic.twitter.com/69nsgvMt2Z
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) March 14, 2024
इधर अपने आंखो के सामने अपनी फसल में आग लगते बर्बाद होते देख किसानों के हाल बेहाल हो गए। किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई। फायर बिग्रेड की मदद से करीब तीन घंटे में काबू पाया जा सका है।
इन किसानों की फसल जलकर हुई खाक,
खिरकिया तहसील के हल्का नंबर 11 के अंतर्गत आने वाले किसान रामबाई राजपूत, प्रहलाद बलाही, सुंदर बलाही, महताब राजपूत, लालसिंह राजपूत, प्रहलाद, जितेंद राजपूत एवं उमाबाई के खेत में लगी करीब पचास एकड़ की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना के बाद हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा एवं प्रकरण तैयार किया।