हरदा / प्रदेश के उप मुख्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग श्री राजेंद्र शुक्ल 30 मार्च, रविवार को हरदा आएंगे तथा ‘‘विक्रमोत्सव-2025’’ कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल रविवार 30 मार्च को हरदा आएंगे।
श्री शुक्ला दोपहर 1ः30 बजे जबलपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 6 बजे हरदा सर्किट हाउस पहुंचेंगे। उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ला रात्रि 7 बजे हरदा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित ‘‘विक्रमोत्सव-2025’’ के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रात्रि 7ः15 बजे उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ला हरदा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आयोजित ‘‘कैथ लैब शुभारंभ’’ कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और रात्रि 8ः30 बजे हरदा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।