ब्रेकिंग
सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद वॉर्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बने सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार की जमानत रद्द की ईडी के सामने पेश हुए सुरेश रैना

Harda blast: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को दी 15-15 लाख की मदद

हरदा / गत फरवरी माह में जिले के ग्राम बैरागढ़ में हुई पटाखा फैक्ट्री विस्फोट दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के पालन में 15-15 लाख रूपये की सहायता राशि उनके खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई है।

- Install Android App -

कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि एनजीटी के आदेश दिनांक 7 जनवरी 2025 के पालन में इस दुर्घटना में मृत प्रियांशु प्रजापति निवासी खेड़ी मोहल्ला, अनुज पिता शोभाराम कुचबंदिया निवासी टंकी मोहल्ला, आबिद खां निवासी मानपुरा मोहल्ला, अयाज खान निवासी ग्राम रहटाखुर्द, बानो बी निवासी खेड़ीपुरा मोहल्ला, प्रमिला बाई चौहान निवासी बैरागढ़, कैलाश परमार निवासी नागलवाड़ी सेगांव जिला खरगोन, जेबुन बी निवासी अम्बेडकर वार्ड, पियूष पुत्र संजय निवासी बैरागढ़ के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सोमवार को कुल 9 मृतकों के परिजनों के खाते में राशि ट्रांसफर की गई है जबकि इससे पूर्व 4 अन्य मृतको श्री मुविन खान निवासी मानपुरा, श्री मुकेश बेलदार निवासी बैरागढ़, श्री रहीम पुत्र रोशन निवासी कड़ोला उबारी तथा उषा चंदेल निवासी बैरागढ़ के परिजनों को 15-15 लाख की मदद की जा चुकी है। इस तरह सभी 13 मृतकों के परिजनों को सहायता राशि का भुगतान कर दिया गया है।

विधायक डॉ. आर.के. दोगने ने पटाखा फैक्ट्री विस्फोट दुर्घटना के मृतक के परिजनों को सहायता राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।