मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुर। कतिया समाज युवा संगठन की शिवपुर कार्यकारणी शपथग्रहण समारोह रविवार को संपन्न हुआ।
स्वामी विवेकानंद जयंती एवं अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा कतिया कुम्भ का आयोजन युवा अध्यक्ष अभिजीत कतिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कतिया समाज के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष माननीय महेश कुल्हारे , अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी गुलाबसिंह सुर्यवंशी ने किया। विशेष अतिथि प्रान्तीय कतिया समाज विकास महासभा के कार्यकारी सोहनलाल उमरिया, वरिष्ठ समाज सेवी श्री पी एस अग्निभोज, महिला शक्ति श्रीमती उमा देवहारे, श्रीमती अर्चना चौरसिया, श्रीमती शशि दमाडे़, श्रीमती अनिता दमाडे़, श्रीमती रमा मंडल लेकर श्रीमती मीरा धार्मिक श्रीमती रेखा बिलारे भी मौजुद रही।
प्रदेश से समाजिक बन्धु हुए शामिल
कतिया समाज के इस कार्यक्रम मे प्रदेश के विभिन्न स्थानो से समाजिक बन्धु शामिल हुए। भोपाल से अजेश सांगुले, अरविंद नागले, सतीश ओनकर,राजकुमार आठनेरे, बुरहानपुर से राकेश सेजकर, मनोज कुल्हारे, मनोज भैंसारे, प्रदीप चावड़ा, नितेश पवार खण्डवा से आर एस लखोरे, अनिल दुधे , पिथमपुर से किशोर काजवे , लक्ष्मी नारायण सातनकर, जगदीश सुर्यवंशी हरदा से सदाशिव पवार; सुनिल चौरे, उमाशंकर चावड़ा , गोविन्द हुरमाले ,जीडी दुधे, ओपी देवहारे , एनडी दुधे इंदौर से अध्यक्ष नविन कुमार देवहारे इटारसी अध्यक्ष केपी चौरे, सिराली पूर्व अध्यक्ष बीडी ढोके, खुशियाल मंडलेकर, भागवत शाह ढोके,
छीपानेर से रामदीन दमाडे़, टिमरनी पूर्व अध्यक्ष बी एल काजवे,परसवाड़ा से रामबकस नागले, दयाराम सेजकर एवं अन्य जगहों से सामाजिक बन्धु गण युवा शक्ति एवं मातृशक्ति पधारे सभी ने समाज हित में आपनी बात रखी।
शिवपुर नवनिर्वाचित समिति को प्रथम प्रदेश अध्यक्ष महेश कुल्हारे जी ने समस्त पदाधिकारियों को सफलतापूर्वक समाजिक कार्य करने की सपथग्रहण करवायी गई कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष टिमरनी श्री राजेन्द्र नागरे जी ने किया कार्यक्रम में शिवपुर निवासी समस्त कतिया परिवार ने आपनी उपस्थिति दी इसका आभार नवनिर्वाचित युवा अध्यक्ष अभिजीत कतिया ने माना।