Harda Breaking: नहाने के दौरान 30 वर्षीय युवक राहुल आंजने ( गुर्जर ) को लगा करंट, हुई मौत, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
हरदा/शिवपुर : शनिवार सुबह नहाने के दौरान एक युवक को करंट लग गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुर जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोठरा रहने वाले युवक को नहाते समय करंट लग गया था। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल पोस्ट मार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही जानकारी लग पाएगी। मृतक के पिता रामकृष्ण और उनके सहयोगी नारायण गुर्जर ने मकड़ाई एक्सप्रेस को काल करके बताया की। करंट हल्का लगा था। पर उसे हार्ट अटैक आया है।
युवक शिवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोठरा का रहने वाला राहुल पिता रामकृष्ण आंजने (30) जो कि बजाज फाइनेंस कंपनी की टिमरनी शाखा में रिकवरी एजेंट का काम करता था।
शनिवार सुबह वह बाधरूम नहाने गया –
बाथरूम में उसे करंट लग गया। उसे तत्काल हरदा जिला अस्पताल लाया गया। उसकी एक छोटी बेटी भी है। छोटा भाई बीएफएस में नौकरी करता है और वह अभी राजस्थान में पोस्टेड है।
दो दिन पहले ही खाटू श्याम दोस्तो के साथ गया था युवक –
मालूम हो की राहुल अपने दोस्तो के साथ दो दिन पहले ही खाटू श्याम गया था। इधर मौत की सूचना मिलते ही परिवार और रिश्तेदार सहित लोग थाना पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनो सौप दिया। परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। राहुल की अचानक हादसा होने के बाद उसके टिमरनी के दोस्त भी सदमे में है।