सैनिक कल्याण के लिए “झंडा निधि” में लक्ष्य से दो गुनी राशि जमा करने पर हरदा कलेक्टर श्री जैन हुए सम्मानित
हरदा सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि की राशि लक्ष्य से अधिक जमा करने पर प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने बुधवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में हरदा कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन को सम्मानित किया। रा
ज्यपाल श्री पटेल ने इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जनसहयोग से लक्ष्य से अधिक राशि का संग्रहण एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने लक्ष्य से अधिक सहयोग राशि का संग्रहण करने वाले संभागायुक्तों और कलेक्टर्स के प्रयासों की सराहना की तथा सहयोगकर्ताओं का अभिनंदन किया।
उल्लेखनीय है कि हरदा जिले को सशस्त्र सैनिकों के कल्याण के लिए “सशस्त्र सेना झंडा निधि” के लिए वर्ष 2023-24 में कुल 2,50,800 रूपये जमा कराने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया था। इस लक्ष्य के विरूद्ध 226 प्रतिशत राशि अर्थात लगभग 5,67,048 रूपये जमा कराने पर हरदा जिला प्रदेश में जिला तृतीय स्थान पर रहा है। कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने इस अवसर पर बताया कि हरदा जिला ‘‘झंडा दिवस निधि’’ के लिये लक्ष्य से अधिक राशि संग्रहण के मामले में पिछले 10 वर्षों से लगातार प्रदेश में ‘‘प्रथम तीन’’ जिलों में शामिल रहकर यह सम्मान प्राप्त करता रहा है।