ब्रेकिंग
झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन किया

हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी, अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया

हरदा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, श्री संजीव नागू, सुश्री रजनी वर्मा व जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवीण इवने,सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

- Install Android App -

जनसुनवाई में ग्राम कनारदा के किसानों ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर बताया कि खेत में जाने के रास्ते पर 11 के.व्ही लाईन के तार झूल रहे है, जिससे आगजनी की दुर्घटना हो सकती है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने महाप्रबन्धक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में ग्राम गोंदागांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की, जिस पर उन्होने महाप्रबन्धक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को ग्रामीणों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में चिरापाटला बैतूल निवासी कमलाबाई कासदे ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर अपने बैंक खाते को चालू कराने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में ग्राम बघवाड़ निवासी कोमल बाई ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आवेदिका की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में हरदा निवासी राजू हुरमाले ने तहसील खिरकिया के ग्राम कालधड़ में स्थित अपने खेत में जाने के लिये रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की, जिस पर उन्होने तहसीलदार खिरकिया को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।