हरदा। प्रदेश में कचरा प्रबन्धन से संबंधित प्रमुख चुनौतियों को हल करने के प्रयासों में युवाओं, रचनाकर्मियों तथा विद्यार्थियों को रचनात्मक रील्स के माध्यम से जोड़ने के लिये शासन द्वारा राज्य स्तरीय स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नागरिकों विशेषकर युवाओं को सुरक्षित अपशिष्ट निपटान से संबंधित विचारों, समाधानों या सुझावों को उजागर करने वाले वीडियो बनाने के लिये प्रेरित करना है ताकि वे अपनी रचनात्मकता के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में योगदान दे सकें और उचित अपशिष्ट प्रबन्धन के महत्व और सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने के तरीकों के बारे में जागरूकता फैला सके। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की थीम ‘‘कचरा नहीं कंचन है, इसे अलग-अलग करें और पैसा कमायें’’ है। इस थीम पर 30 से 45 सेकण्ड तक की एचडी फार्मेट में रील बनाई जाना है। प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक युवा mpmygov पोर्टल के माध्यम से पंजीयन करा सकते है। रील्स पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपलोड कर mpmygov पोर्टल पर सबमिट करना होगा।
बेस्ट रील को नकद पुरस्कार
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 5 रील्स को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपए है। इसके अलावा 25-25 हजार रूपये के दो सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने की समय सीमा 15 अप्रैल 2025 है। परिणाम की घोषणा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर 22 अप्रैल को की जाएगी।