हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्मचारियों की टेबल पर नेम प्लेट लगवाने के निर्देश, जनपद सीईओ को दिए
जनपद पंचायत परिसर में विशेष साफ सफाई के दिए निर्देश
हरदा। नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त श्री के.जी. तिवारी ने शुक्रवार को जनपद पंचायत हरदा के कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने रोजगार गारंटी शाखा, प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना शाखा, आवक जावक शाखा, आधार पंजीयन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिये। संभागायुक्त श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों व जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कक्षों में टायलेट की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमति सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कमिश्नर श्री तिवारी ने निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत के सीईओ श्री बलवान सिंह मवासे को निर्देश दिये कि जनपद परिसर में अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ कार्यालय आने वाले ग्रामीणों के लिये पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारी कर्मचारियों के लिये कार्यालय में फर्नीचर की व्यवस्था के संबंध में भी सीईओ जनपद हरदा को निर्देश दिये। कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्मचारियों की टेबल पर नेम प्लेट लगवाने के निर्देश भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मवासे को दिये। उन्होने आधार पंजीयन केन्द्र के बाहर सूचना पट लगवाकर आधार पंजीयन के लिये आवश्यक दस्तावेजों की सूची प्रदर्शित करने के निर्देश भी निरीक्षण के दौरान दिये। इस दौरान उन्होने अधिकारी कर्मचारियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली।