ब्रेकिंग
टिमरनी: मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कर चल रहा, ग्राम बोरी में हुआ शिविर का ... हरदा :  अंतराष्ट्रीय कवि स्वर्गीय माणिक वर्मा की स्मृति में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कमिश्नर श्री तिवारी ने टिमरनी मे रेन बसेरे का औचक निरीक्षण किया! मुसाफिरों के लिए गर्म पानी, अलाव की... हरदा विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से मिली हरदा जिले को कई सौगातें! पढ़े पूरी खबर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा मौन विरोध प्रदर्शन किया ! अमित शाह माफी मांगे – ओम पटेल बिहार में आएगी 'माई-बहन मान योजना', गरीब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹2500 – तेजस्वी का बड़ा ऐलान Pran Vayu Devata Yojana: 75 साल पुराने पेड़ो पर मिलेगी पेंशन, देखे पूरी खबर माझी लड़की बहिन योजना में बड़ा बदलाव हजारों महिलाओं के नाम सूची से हटाए गए, जानें वजह बांग्लार बारी योजना: अब हर गरीब परिवार का सपना होगा पूरा, घर बनाने के लिए मिलेंगे 1.2 लाख रुपये! हर विधवा महिला को आत्मनिर्भर बनाने का सुनहरा मौका! जानिए सरकार की खास योजना और कैसे मिलेगा ₹3 लाख का...

हरदा विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से मिली हरदा जिले को कई सौगातें! पढ़े पूरी खबर

हरदा: हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने की मेहनत एवं सक्रियता के कारण आज हरदा जिले को विभिन्न सौगात मिली है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है कि हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा की गई मांग को दृष्टिगत रखते हुए हरदा जिला अंतर्गत भवन विहीन ग्राम पंचायत भंवरदीमाल, खेडीमाल, लोनी, नीमसराय, नीमखेड़ामाल, जूनापानी भंवरदी को नवीन भवन निर्माण की कार्य की स्वीकृति प्रदान कर प्रत्येक ग्राम पंचायत के भवन निर्माण हेतु 37.49 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।

इसके साथ ही जारी किए गए अनुपूरक बजट में हरदा जिले के ग्राम साल्याखेड़ी मेन रोड से काकड़दा होते हुए ग्राम भैंसवाडा तक 07 किलोमीटर नवीन सड़क मार्ग निर्माण कार्य हेतु 1083.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है एवं शाहिद इलाप सिंह माइक्रो सिंचाई योजना में वृहद निर्माण कार्य मद अंतर्गत 50 करोड रुपए की अतिरिक्त राशि एवं मोरंण गंजाल परियोजना में वृहद निर्माण कार्य मद अंतर्गत 10 करोड रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है। विधानसभा में स्वीकृत किए गए उक्त समस्त विकास कार्यों का निर्माण कार्य अति शीघ्र प्रारंभ होगा।

 

- Install Android App -

इसके साथ ही हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन मध्य प्रदेश के समस्त महाविद्यालय में अध्यनरत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को शासन की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान अतिशीघ्र कराये जाने, ग्राम हंडिया से ग्राम गुलास तक सड़क मार्ग का निर्माण कार्य कराए जाने, शासकीय गौशालाओं में गौ-माता के लिए उचित व्यवस्था करने व सरकार द्वारा मध्य प्रदेश की समस्त गौशालाओं व हरदा जिले की गौशालाओं के लिए दी जाने वाली राशि समय पर उपलब्ध कराने एवं हरदा जिले में निर्माणाधीन नेशनल हाइवे फोर-लेन सड़क मार्ग पर व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण व रोड निर्माण कार्य के साथ सर्विस रोड का निर्माण कार्य अति शीघ्र कराए जाने की मांग की गई।

हरदा विधायक द्वारा की गई उक्त मांगों पर संबंधित विभाग के मंत्री द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र ही उचित कार्यवाही कर समस्त समस्याओं का निराकरण किया जावेगा।