ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

हरदा : जिले में रिक्त 21 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 122 सहायिका के पदों पर होगी भर्ती

हरदा / जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित कियेे गए हैं। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास हरदा श्रीमती सीमा जैन ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकंडरी है तथा उम्र 18 से 35 वर्ष होना आवश्यक है। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जैन ने बताया कि नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे।

- Install Android App -

उन्होने बताया कि जिले में 21 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व 122 सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें खिरकिया परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 10 एवं सहायिका के 46, टिमरनी परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 5 एवं सहायिका के 26, हरदा ग्रामीण-2 परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 4 एवं सहायिका के 28, हरदा ग्रामीण-1 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का 1 एवं सहायिका के 14 पद तथा हरदा नवीन परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का 1 एवं सहायिका के 8 पद शामिल हैं। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास कलेक्ट्रेट प्रथम तल रुम नंबर 61 हरदा में या संबंधित परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।