हरदा / जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित कियेे गए हैं। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास हरदा श्रीमती सीमा जैन ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकंडरी है तथा उम्र 18 से 35 वर्ष होना आवश्यक है। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती जैन ने बताया कि नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे।
उन्होने बताया कि जिले में 21 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व 122 सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें खिरकिया परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 10 एवं सहायिका के 46, टिमरनी परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 5 एवं सहायिका के 26, हरदा ग्रामीण-2 परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 4 एवं सहायिका के 28, हरदा ग्रामीण-1 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का 1 एवं सहायिका के 14 पद तथा हरदा नवीन परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का 1 एवं सहायिका के 8 पद शामिल हैं। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास कलेक्ट्रेट प्रथम तल रुम नंबर 61 हरदा में या संबंधित परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।