हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज 66600 रुपए कीमत की शराब जब्त!
हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी रीतेश कुमार लाल के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण, परिवहन की रोकथाम हेतु वृत हरदा के टंकी मोहल्ला, खेडीपुरा मोहल्ला, बैरागढ़, दूध डेयरी मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 34, पीलियाखाल में दबिश देकर कुल 38 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 590 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। उक्त मुद्देमाल जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) एवं (च) के अन्तर्गत कुल 06 प्रकरण दर्ज किये गए। जप्त मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 66600 /- रूपये है।
उक्त कार्यवाही में वृत्त हरदा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संग्रामसिंह गोरे तथा समस्त आबकारी आरक्षको व नगर सैनिकों का योगदान रहा
।