Harda Blast: हरदा ब्लास्ट में सैकडो लोगो के उजड़ गए आशियाने, कई परिवारों के बुझ गए घर के चिराग, वे पटरी हुआ जीवन, आरोपियों पर नही लगाई रासुका, अब पीड़ितो को न्याय दिलवाने शहर के लोग बैठे भूख हड़ताल पर
हरदा : 6 फरवरी 2024 को मौत का वो तांडव जो जिसने भी देखा उसके रोगंटे खड़े हो गए। दिल दहल गया। लोग आज भी आग का वो तांडव भुला नहीं पा रहे। घटना स्थल के पास रहने वाले लोगो को रात में नींद नहीं आती। फटाखा विस्फोट का इतना धमाका पहले कभी न देखा था और नही सुना था। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने भी कहा था आवाज सुनकर ऐसा लगा की कोई परमाणु बम गिरा हो। ऐसी आवाज आई थी।उसके बाद इस हादसे में सैकडो लोगो के आशियाने उजड़ गए , कई परिवारों के घर के चिराग बुझ गए। लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। प्रशासन ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी तो कर ली है। लेकिन जिन धाराओं में केस दर्ज हुआ है। उसमे वो बच जायेगे। क्योंकि पूर्व में भी फटाखा फेक्ट्री मालिक के ऊपर कई केस है। और उसकी फेक्ट्री में कई मौत हो चुकी । लेकिन अब जिले के लोग आगे आ गए और शहर के लोग आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए।
क्या मांगे है मुख्य रूप से –
• क्षतिग्रस्त हुए घरों को निर्माण के लिए बाजार भाव से मिले लागत
• दिव्यांग और मृतकों के परिजन-आश्रित के लिए रोजगार
• मृतकों के सही आंकड़े जानने के लिए विशेष टीम गठित का हो गठन
• विस्फोट की तीव्रता, विस्फोटकों के प्रकार और अन्य जानकारी के लिए, नई और विशेष फोरेंसिक टीम का गठन और स्वतंत्र लैब में जांच I
• राजेश अग्रवाल व मुख्य आरोपियों पर दर्ज मामलों में एनएसए, बाल श्रम समेत हत्या के अन्य तर्कसंगत धाराएं जोड़ी जाएं
इस बम ब्लास्ट में स्थानीय अधिकारीयो पर भी केस दर्ज हो जिनकी क्षत्र छाया में नियमो को ताक में रखकर खुलेआम फेक्ट्री मालिक अवैध फेक्ट्री चला रहा था।
• एसआईटी और फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन हो, जिसमें फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की अध्यक्षता हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज द्वारा हो और पीड़ितों की तरफ़ से प्रतिनिधि शामिल हो।
ये भी पढ़े –
Harda Big news: हरदा बैरागढ़ blast मंगलवार को सातवां आरोपी गिरफ्तार हुआ
Harda Factory Blast: मुख्य आरोपी राजू उर्फ राजेश अग्रवाल की संपत्ति होगी कुर्क
Harda Factory Blast: फटाखा विस्फोट में अस्पताल में भर्ती 8 साल का मासूम, हार गया जिंदगी की जंग