ब्रेकिंग
सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद वॉर्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बने सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार की जमानत रद्द की ईडी के सामने पेश हुए सुरेश रैना

हरदा: खेत मालिक ने शराब के नशे में रखवाले मजदूर को स्कॉर्पियो वाहन से कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने चंद घंटों में मामले का किया खुलासा, हत्यारे को किया गिरफ्तार!

हत्या का आरोपी

हरदा। करताना पुलिस चौकी अंतर्गत एक खेत मालिक ने अपने ही खेत में मोटर पंप चालू बंद करने वाले मजदूर की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी खेत मालिक ने मामूली विवाद में आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। खेत मालिक ने अपने ही मजदूर पर चार पहिया वाहन से कुचलकर मौत के घाट उतारने वाले मामले पुलिस जांच में जुट गई हैं । प्रथम दृष्टया मामला हत्या का दिखाई दिया। पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अधीक्षक अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी प्रजापति तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के मार्ग दर्शन एवं निर्देशन में थाना टिमरनी के अंतर्गत चौकी करताना पुलिस टीम को हत्या की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता मिली हैं।

- Install Android App -

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दिनांक 24/05/25 को विक्रम पिता मुल्लू केवट निवासी गोयत उम्र 52 वर्ष का

 

शव जिला चिकित्सालय हरदा लाया गया जो की मृतक के लड़के ललित केवट द्वारा बताया गया की मृतक ग्राम गोयत में नर्मदा नदी के किनारे नांदरा निवासी अनिल जाट की मोटर बंद चालू करने का काम करता था, इस हेतु मृतक ने अनिल जाट से ठेका लिया था जो की घटना के पूर्व मोटर जल जाने के कारण दिनांक 23.05.25 को रात्रि 11 बजे अनिल जाट और मृतक के बीच मोटर जलने को लेकर विवाद होने से अनिल जाट द्वारा जान से मारने की नियत से मौके पर स्वयं का वाहन विक्रम केवट के ऊपर चढ़ा दिया और घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

 

परिजनों के द्वारा विक्रम को इलाज़ हेतु अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा अस्पताल चौकी से प्राप्त शून्य पर मर्ग के आधार पर थाना टिमरनी में असल मर्ग क्र 36/25 धारा 194 BNSS के तहत पंजिबध्ह कर जांच में लिया जाकर फरियादी ललित केवट की रिपोर्ट पर अपराथ धारा 103(1) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

 

पुलिस व्दारा की गई कार्यवाहीः घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू जिसमें अनिल जाट पिता रमेश जाट निवासी नांदरा की संलिप्ता सामने आने से उसकी पतारसी हेतु दो अलग अलग टीमो का गठन पर संभावित स्थानों पर भेजा गया। मर्ग जांच में मौके की कार्यवाही, घटनास्थल का नक्शा मौका, साक्ष्य संकलन हेतु बारीकी से छानबीन की गई। आरोपी की पतारसी हेतु रवाना टीम द्वारा अनिल जाट को तलाश कर राउंड उप किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा द्वारा मौके पर पहुंचकर टीम का मार्गदर्शन किया गया जिससे चंद घंटों में ही आरोपी की पतारसी की जा सकी।

भूमिका निरी. रोशनलाल भारती, उनि अनिल गुर्जर, उनि अजय रघुवंशी, सउनि नानकराम कुशवाह, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।