हंडिया : सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास ग्राम उवा से हरदा मंडी में मूंग की फसल बेचने आ रही पिकअप वाहन पिछला टायर फटने से पलट गई। हादसे में तीन व्यक्तियों को चोटें आई है। जिसमें एक की हालत गम्भीर है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
जहां सभी का उपचार जारी है। घायलों में ग्राम उवा में रहने वाले फूल-सिंह पिता गबु भुसारे (50) साल, जागेश्वर पिता श्रीकिशन कलम (42) साल, शिव नारायण अपनी मूंग की फसल बेचने हरदा आ रहे थे। जिसमें ड्राइवर सहित दो लोग पिकअप के केविन में बैठे थे। वही अन्य तीन लोग गाड़ी में रखी मूंग की बोरियों पर बैठे थे।
इस दौरान इंदौर बैतूल नेशलन हाईवे पर अबगांवखुर्द के पास गाड़ी का टायर पंचर हो गया। तेज रफ्तार होने के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें फूल सिंह भुसारे नामक ग्रामीण को गंभीर चोटें आई है।