ब्रेकिंग
नेमावर : सरकारी अस्पताल में गरीब आदिवासी महिला के पास 5 रूपये नही थे। आग में झुलसी बेटी के संग मां ब... खातेगांव : साई महाराज का चल समारोह निकाला,11 वर्षों से मां जगदम्बे के साथ ही साईं बाबा की प्रतिमा भी... धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप: जयस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामदेव काकोड़िया के खिलाफ खातेगांव... हरदा: बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिये टिमरनी में जागरूकता अभियान सम्पन्न Aaj ka rashifal: आज दिनांक 17 अक्टूबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: हंडिया व रहटगांव के रोजगार मेलों में 46 युवा चयनित हुए हरदा: खनिज विभाग ने रेत के अवैध परिवहन करते एक ट्रेक्टर किया जप्त कलेक्टर श्री सिंह बोले वनग्रामों में कैम्प लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलायेंगे ! वनग्... अपूर्ण पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें, पूर्ण पेयजल योजनाओं को पंचायतों को सौंपें कलेक्टर श्री सिं... Kheti kisani: खिरकिया : महिला किसान दिवस महिला कृषकों ने खेती में अपने- अपने अनुभव साझा किये

हरदा : हरदा पुलिस ने 05 दिनो में करीब 71 यौन अपराधियों से पूछताछ कर उनमे से 35 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सख्त हिदायत दी!

हरदा। पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक  अभिनव चौकसे द्वारा हरदा जिले में महिला एवं बाल सुरक्षा को सुनिश्चित करने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले मे यौन अपराधियों की प्रभावी रोकथाम, यौन अपराधियों से सघन पूछताछ और यौन अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए ।

सभी राज्यपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है ।

हरदा पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की हरदा पुलिस द्वारा अभियान के रुप में ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर कार्यवाही प्रारम्भ की है पुलिस के डाटावेस से यौन अपराधियों द्वारा कम उम्र की नाबालिग बालिकाओं से बलात्कार/छेडछाड के अपराधियों को चिन्हित किया गया है।

- Install Android App -

जो अपराधी अपना क्षेत्र छोडकर अन्यत्र निवास कर रहे है उनकी संबंधित पुलिस थाने को जानकारी दी जा रही है ताकि उनकी गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके जिले में लगभग 254 यौन अपराधियों का डाटा बनाकर चिन्हित किया गया है ।जो पिछले 05 दिनो में करीब 71 यौन अपराधियों से पूछताछ कर उनमे से 35 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सख्त हिदायत दी गई है।

हरदा पुलिस ने मैं हूँ अभिमन्यु अभियान किया शुरू – रैली निकाली, महिलाओ की सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई