ब्रेकिंग
सिहोर जिले में वन माफिया बेखौफ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही अवैध सागौन कटाई और परिवहन. पिकअप वाहन... लव जिहाद की महिला सब इंस्पेक्टर भी ही शिकार, इश्तिहाक ने खुद को अमन बताकर महिला एस आई से दोस्ती की पत्रकारों की अधिमान्यता पर सीधी कार्रवाई अब नहीं होगी संभव:  एफआईआर के आधार पर अधिमान्यता रद्द करने... हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में... आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विधायक अर्चना चिटनिस ने पंचायत भवन लगाया झाडू पोंछा:  पंचायत भवन में गन्दगी को देख हुई नाराज एक ऐसी जगह जहाँ चाय, कॉफी, और जेंडर न्याय साथ चलते हैं - राकेश यादव की कलम से 

हरदा /इंदौर: 1 करोड की RANGE ROVER कार लेकर फरार होने वाला आरोपी हरदा पुलिस की गिरफ्त मे

हरदा। सोमवार को पुलिस कन्ट्रोल रुम इंदौर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति RANGE ROVER कार रजिस्ट्रेशन नंबर MP 09 ZZ8977 को इंदौर से चोरी कर हरदा तरफ आ रहा है जिसके खण्डवा के रास्ते महाराष्ट्र तरफ निकलने की सूचना है उक्त वाहन की चोरी संबंधी रिपोर्ट थाना पलासिया जिला इंदौर में अपराध क्रमांक 90/2025 धारा 306 बीएनएस पर दर्ज है।

 

- Install Android App -

उपरोक्त चोरी किये गये वाहन की पता तलाश हेतू पुलिस अधीक्षक  हरदा  अभिनव चौकसे के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा आर.डी. प्रजापति के मार्गदर्शन मे तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) हरदा अर्चना शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खिरकीया राबर्ट गिरवार के नेतृत्व मे थाना कोतवाली हरदा, थाना सिविल लाईन एवं थाना छीपाबड से संयुक्त टीमें गठित की गई एवं चोरी किये गये वाहन RANGE ROVER रजिस्ट्रेशन नंबर MP-09-ZZ8977 सफेद रंग को संयुक्त टीमो के प्रयासो से भिरंगी रेल्वे फाटक के पास घेराबंदी कर पकडा गया तथा आरोपी चालक दुर्गेश पिता करण सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी ग्राम मुजवाडी हरसूद जिला खण्डवा को अभिरक्षा मे लिया जाकर इंदौर पुलिस को सुपुर्द किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, थाना प्रभारी छीपाबड निरीक्षक मुकेश गौंड, उप निरीक्षक पुरुषोत्तम गौर, उप निरीक्षक आदित्य करदाते, उप निरी अनिल गुर्जर, उप निरीक्षक जितेन्द्र वैष्णव, प्रआर 259 कमलेश अहिरवार, प्रआर 217 करण साहूं, प्रआर 365 जगदीश पाण्डव, प्रआर चालक 371 ब्रजेश यादव, आर 75 प्रदीप मालवीय, आर 206 उमेश पवार, आर 326 वीरेन्द्र राजपूत, आर. 233 संजू चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।