ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

हरदा: बापू की कुटिया में हरदा विधायक डॉ. दोगने ने की महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित

हरदा :- महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि (शाहिद दिवस) पर हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने शासकीय अन्नापुर स्कूल प्रांगण में स्थित बापू की कुटिया में पहुंचकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा महात्मा गांधी जी की यादों को संजोने हेतु वर्ष 2017 में विधायक निधि से बापू की कुटिया का निर्माण कार्य करवाया था। जिससे आने वाली पीढ़ी को अहिंसा का पाठ पढ़ाया जा सके। वही इस कुटिया में बापू की हरदा शहर के दौरे से जुड़ी यादें भी है।

- Install Android App -

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के बच्चों एवं अन्य गणमान्य नागरिकजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको महात्मा गांधी जी के विचारों और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई थी। उनका जीवन सादगी, त्याग और निष्ठा का प्रतीक था। उन्होंने छुआछूत, जातिवाद और महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। हम सब भी महात्मा गांधी जी के विचारों को अपनाकर बेहतर व्यक्ति बन सकते हैं और अपने देश और समाज को आगे बढ़ा सकते है।

इस अवसर पर महेश कौशिक, संजय अग्रवाल, राजेंद्र पटाले, कृतिका पटाले, संजय जैन, हरिमोहन शर्मा, रतनकिशोर अग्रवाल, दिनेश मालवीय, महेश मालवीय, अरूण तिवारी सहित समस्त स्कूली छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे।