हरदा :- सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु ग्रामिणजनों की मांग पर हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा विधानसभा के ग्राम नकवाड़ा एवं झाड़पा में विधायक निधि से उक्त दोनो ग्रामों में सार्वजनिक छत-चबूतरा निर्माण कार्य कराये जाने हेतु 02-02 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। उक्त दोनो निर्माण कार्यों का भूमि पूजन हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा गुरुवार को समस्त कांग्रेसजनों व ग्रामवासियों के साथ मिलकर किया गया। तत् पश्चात् समस्त ग्रामवासियों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं ग्राम को मिली उक्त सौगात के लिए आभार व्यक्त किया।
शत्रु पर विजय प्राप्त करने का उत्सव पर्व है विजयादशमी-ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री