हरदा. नपा तत्कालीन सीएमओ सहित दो अन्य पर सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज, नपा से ठेकेदार की निर्माण कार्यों भुगतान संबंधी फाइल गायब मामले में
हरदा। तीन साल पहले एक कंपनी द्वारा शहर में विभिन्न निर्माण कार्य किए गए थे। तीन कार्यों को करने के लिए छह फाइलें बनाई थी। वर्तमान में ये फाइलें नपा से गुम हो गई हैं। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद सिविल लाइन थाने में तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। टीआई संतोष। सिंह चौहान ने बताया कि CMO कमलेश पाटीदार ने लिखित आवेदन दिया था कि शहर में निर्माण एजेंसी शुभम द्वारा अनेक विकास कार्य किए गए थे। कार्यों की अलग-अलग छह निर्मित फ़ाइलें थीं। लेकिन वह मिल नहीं रही है।
फाइलों के नहीं मिलने के कारण एजेंसी को कार्यों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने सीएमओ पाटीदार की शिकायत पर नपा के तत्कालीन सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव, इंजीनियर हरिओम दोगने और जलप्रदाय प्रभारी राजेंद्र पाराशर के खिलाफ बीएनएस की धारा 324 (5), 318 (3), 3, 5 के तहत मामला दर्ज किया। टीआई चौहान ने कहा कि अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही विवेचना पूरी करके इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।