हरदा। हरदा नगर में आगामी 9 मार्च को श्री नार्मदीय ब्राहमण समाज, हरदा के लगभग 2 हजार मतदाता प्रत्यक्ष प्रणाली के तहत मतदान कर समाज की नई कार्यकारिणी का गठन करंगे, समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिशिर गार्गव ने जानकारी देते हुए बताया की विगत एक माह से समाज की निर्वाचन टीम के द्वारा नगर में निवासरत सभी सामाजिक सदस्यों के घर घर जाकर मतगणना सर्वे का कार्य संपादित किया, उन्होंने बताया की श्री नार्मदीय ब्राहमण समाज की देश भर में स्थापित 44 इकाइयों में हरदा इकाई के इस नवाचार को समाज की महासभा भी अनुमोदित कर चुकी हैं ।
उन्होंने बताया की प्रत्यक्ष प्रणाली के तहत समाज का प्रत्येक वह सदस्य जिसकी उम्र 18 वर्ष हैं मतदाता होता हैं, वर्तमान में हरदा नगर में लगभग 1588 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें लगभग 527 मतदाता युवा तथा 162 युवा पहली बार मतदान करेंगे, मुख्य निर्वाचन अधिकारी गार्गव ने बताया की लगभग 189 मतदाता 70 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, इनमे से सामाजिक निर्वाचन समिति के द्वारा तक़रीबन 74 मतदाताओं को घर मतदान करने हेतु विशेष सुविधा प्रदान की गई हैं ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गार्गव ने बताया की 9 मार्च को सुबह 8 बजे से धर्मशाला परिसर में मतदान की प्रक्रिया आरंभ होगी जो की शाम 4 बजे तक चलेगी, इसके बाद मतगणना तथा परिणामों की घोषणा तथा निर्वाचित सदस्यों को जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा, मतदाताओं की सुविधा के लिए धर्मशाला परिसर के बाहर महिलाओं, बुजुर्गो के लिए पृथक पृथक विश्राम स्थल बनाए जा रहे हैं तथा पूरी प्रक्रिया का बड़ी एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा ।
इस अवसर पर सामजिक निर्वाचन समन्वय समिति के अध्यक्ष अशोक नेगी ने बताया की पुरे देश में हरदा नगर नार्मदीय ब्राहमण समाज के लिए नवाचार का गढ़ रहा है, प्रत्यक्ष प्रणाली से कार्यकारिणी का गठन किए जाने की शुरुआत भी हरदा से वर्ष 2020 में शुरू हुई थी जिसे अब देश की अन्य इकाइयों में भी जल्द लागू किए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा हैं, उन्होंने बताया की हरदा में आयोजित होने वाले इस निर्वाचन महाकुम्भ को देखने तथा प्रक्रिया को समझने के लिए देशभर से कई सामाजिक प्रबुद्धजन 9 मार्च को हरदा पहुँच रहे हैं ।