हरदा : विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। इससे पूर्व जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के ग्राम गहाल, मगरधा, मोहनपुर, गुठानिया, विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई तथा उपस्थित लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इसके अलावा सोमवार रात को खिरकिया में गरबा पंडालों में माता जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाकर लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
ब्रेकिंग