हरदा / मध्यप्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर हरदा में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्रीमती गौर 25 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 7 बजे हरदा आयेंगी तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगी। अगले दिन 26 जनवरी को नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती गौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगी। मंत्री श्रीमती गौर दोपहर 12 बजे तजपुरा की एकीकृत माध्यमिक शाला में आयोजित विशेष भोज में शामिल होकर दोपहर 12ः30 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।