हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन के मार्गदर्शन में रेत का अवैध परिवहन करने वालों के विरुद्ध जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की सूचना मिलने पर राजस्व एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान खंडवा बायपास पर सन रेज स्कूल के पास 6 वाहनों में परिवहन की जा रही रेत की रॉयल्टी की जाँच की गई। मौके पर ड्रायवरों द्वारा वाहनों की रायल्टी दिखाई गई, परिवहन की जा रही रेत की मात्रा रॉयल्टी से अधिक पाई गई। जाँच उपरांत समस्त वाहनो मे रेत ओवर लोडिंग होने के कारण मौके पर पंचनामा बनाया एवं सभी 6 डम्फर वाहनों एमपी 47 एच 0481, एमपी 09 एचजे 5285, आरजे 09 जीडी 5322, सीजी 12 बीडी 6181, एमपी 09 एचएच 8841 तथा एमपी 13 जी 3473 को सिविल लाईन थाना हरदा में अभिरक्षा मे खड़ा किया गया है। ओव्हर लोडिंग अवैध रेत परिवहन की कार्यवाही हेतु नियमानुसार प्रकरण तैयार कर प्रभारी अधिकारी खनिज विभाग हरदा को प्रेषित किया जा रहा है।