ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

Harda news: रेत के अवैध परिवहन के विरूद्ध की गई कार्यवाही, 6डम्फर वाहन थाने में किए खड़े

हरदा  / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन के मार्गदर्शन में रेत का अवैध परिवहन करने वालों के विरुद्ध जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की सूचना मिलने पर राजस्व एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल ने निरीक्षण किया।

- Install Android App -

निरीक्षण के दौरान खंडवा बायपास पर सन रेज स्कूल के पास 6 वाहनों में परिवहन की जा रही रेत की रॉयल्टी की जाँच की गई। मौके पर ड्रायवरों द्वारा वाहनों की रायल्टी दिखाई गई, परिवहन की जा रही रेत की मात्रा रॉयल्टी से अधिक पाई गई। जाँच उपरांत समस्त वाहनो मे रेत ओवर लोडिंग होने के कारण मौके पर पंचनामा बनाया एवं सभी 6 डम्फर वाहनों एमपी 47 एच 0481, एमपी 09 एचजे 5285, आरजे 09 जीडी 5322, सीजी 12 बीडी 6181, एमपी 09 एचएच 8841 तथा एमपी 13 जी 3473 को सिविल लाईन थाना हरदा में अभिरक्षा मे खड़ा किया गया है। ओव्हर लोडिंग अवैध रेत परिवहन की कार्यवाही हेतु नियमानुसार प्रकरण तैयार कर प्रभारी अधिकारी खनिज विभाग हरदा को प्रेषित किया जा रहा है।