हरदा : प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में निवासरत लोगों को देने के उद्देश्य से इन दिनों विकास रथ लगातार भ्रमण कर रहा है। विकास रथ को सोमवार को हरदा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झालवां, पचौला, कचबैड़ी, कायागांव, धनगांव, झाड़पा नवीन, नीलगढ़ दमामी, नीमगांव व छिड़गांव पहुंचा। विकास रथ में लगे एलइडी टीवी के माध्यम से मध्यप्रदेश और हरदा जिले में हुए विकास कार्यों पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया।
ब्रेकिंग