हरदा : प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा श्रीमती तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में बुधवार को वृद्धाश्रम हरदा में निरीक्षण सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप राठौर ने उपस्थित वरिष्ठजनों को नालसा योजना के बारे में जागरूक करते हुए उनसे संबंधित चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिविर में श्री राठौर ने वृद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी अच्छा होना जरूरी है और हमें अपने मन में सकारात्मक विचार रखना चाहिए तभी हम अवसाद और निराशा का मुकाबला कर सकते है। उन्होने इस दौरान वरिष्ठजनों से उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी, वृद्धाश्रम संचालक बी. एस. राजपूत, पैरा लीगल वालंटियर आभा तिवारी एवं कविता कुल्हारे उपस्थित थे।
ब्रेकिंग