हरदा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन हरदा श्री ऋषि गर्ग ने विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं अनिवार्य घोषित करते हुए उनके अवकाश पर जाने पर रोक लगा दी है। उन्होने निर्देशित किया है कि विशेष कारणों तथा प्राकृतिक आपदा या गंभीर बीमारी की स्थिति में जिला मेडिकल बोर्ड के प्रमाण-पत्र के आधार पर प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के मामले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से एवं तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के मामले में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर ही अवकाश पर जा सकेंगे।
ब्रेकिंग