ब्रेकिंग
चिकित्सा उपकरणों के दुष्प्रभाव रोकने एम्स चला रहा जागरूकता अभियान कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की घोषणा के साथ ही इस्तीफों का दौर शुरू नकली कीटनाशक से सोयाबीन बर्बाद, शिवराज ने दिए कार्रवाई के निर्देश पाकिस्तान में बाढ़ से हालात बेकाबू, 327 लोग गंवा चुके जान राजस्थान मे मिली नीले ड्रम में लाश! मृतक का परिवार है लापता पुलिस जुटी जांच में  जम्भेश्वर मंदिर : कथावाचक संत श्री स्वर्गीय राजेंद्रानंद जी महाराज जी की श्रद्धांजलि सभा रखी , 29 पौ... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया दयोदय गौशाला में वात्सल्य गौसदन का लोकार्पण, विधायक निधि से दिए 5 लाख हंडिया  : नाडेप में कचरा, नर्मदा नदी में स्नान पूजा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं पर गंदगी का कहर, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव में हुए हादसों में दो की मौत, 200 से ज्यादा घायल

harda news : अधूरा पड़ा लाखाें का स्कूल भवन, शिक्षक बच्चों को ओटले पर पढ़ाने को मजबूर

मकड़ाई समाचार हरदा। स्कूल भवन का निर्माण पूरा नहीं हाेने से विद्यार्थियाें काे दिक्कताें का सामना पड़ रहा है। ग्राम चारखेड़ा मालोना में प्राथमिक शाला भवन का नया निर्माण पिछले 2 वर्षों से किया जा रहा है, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। बच्चों को मंदिर के ओटले और आंगनबाड़ी के एक छोटे से कक्ष में बैठाकर पढ़ाई करानी पड़ रही है। स्कूल में कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक 74 विद्यार्थी दर्ज हैं। बच्चों को बैठने की जगह नहीं होने से शिक्षकाें काे पढ़ाई कराने में भी असुविधा हाे रही है। भवन का निर्माण साल 2020 में शुरू हुआ था।

करीब 14 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। जिम्मेदाराें की लापरवाही का खामियाजा बच्चों और शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। शिक्षक और प्रधान पाठक ने कई बार शिक्षा विभाग और ग्राम पंचायत को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

- Install Android App -

स्कूल तक सड़क भी नहीं, होती हैं दिक्कतें

अधूरा भवन के अलावा स्कूल तक पहुंचने में बच्चों को परेशानी हो रही है। जिस जगह स्कूल का निर्माण किया गया है, वहां तक पहुंचने में सड़क की सुविधा भी नहीं है। पंचायत को जल्दी इस ओर ध्यान देकर सड़क का निर्माण भी करना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों को आने-जाने में समस्या न हो। इस संबंध में पंचायत सचिव संदीप देवराले ने कहा एक हफ्ते में निर्माण पूरा हाे जाएगा। इसके बाद भवन स्कूल काे साैंपा जाएगा।