Harda news: आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध मदिरा के विक्रय के मामले में 6 प्रकरण दर्ज, शराब का अनुमानित मूल्य 1.13 लाख रूपये ।
हरदा / जिला आबकारी अधिकारी श्री रितेश लाल ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए इन दिनों मदिरा के अवैध विक्रय व भण्डारण पर सख्त नजर रखी जा रही है। उन्होने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग के निर्देश पर गुरूवार को हरदा के टंकी मोहल्ला, सरदार मोहल्ला, खेड़ीपुरा तथा खिरकिया के वार्ड नम्बर 5 व 6, छीपाबड़, टिमरनी के रेलवा, बैड़ी तथा नयापुरा में दबिश देकर 41 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब, 1050 किलो महुला लाहन जप्त किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत कुल 6 प्रकरण दर्ज किये गये। श्री लाल ने बताया कि जप्त शराब का अनुमानित मूल्य 1.13 लाख रूपये है।