राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम –
हरदा : मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के तत्वावधान में 14 से 21 दिसम्बर तक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह की अवधि में ‘‘ऊर्जा बचत के उपाय एवं संरक्षण तथा सौर ऊर्जा को डिस्प्ले करता चित्र’’ की थीम पर स्कूली बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। महाप्रबन्धक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा ने बताया कि यह चित्रकला प्रतियोगिता 20 दिसम्बर को दोपहर 2 से 5 बजे तक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा के कार्यालय प्रांगण में आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 10 वीं तक के बच्चे भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में विजेता अभ्यर्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। चित्रकला के लिये सामग्री कार्यालय विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा प्रदान की जायेगी।