हरदा : कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में रहटगांव तहसील के ग्राम डोलरिया निवासी गोवर्धन ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि उसका बेटा अकलेश दोनों पैरों से विकलांग है तथा आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। अकलेश की यदि किसी अच्छे स्कूल में पढ़ने रहने की व्यवस्था कर दी जाए तो बच्चे का भविष्य सुधर जाएगा, जिस पर उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति को आज ही बच्चे का एडमिशन कराकर उसके छात्रावास में रहने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। कुछ ही देर में अकलेश का एडमिशन टिमरनी के उत्कृष्ट विद्यालय में करा दिया गया। साथ ही जिला संयोजक को कलेक्टर श्री गर्ग ने अकलेश को टिमरनी के छात्रावास में रहने की व्यवस्था के निर्देश भी दिये। अपनी समस्या हल होने पर गोवर्धन अपने बेटे अकलेश के साथ जनसुनवाई से खुशी-खुशी घर वापस गया।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |