ब्रेकिंग
मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर

Harda News : कलेक्टर श्री गर्ग ने मतदान केन्द्रों की वल्नरेबिलिटी मेपिंग कार्यों की समीक्षा की


हरदा :
 विधानसभा निर्वाचन – 2023 को ध्यान में रखते हुए जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की वल्नरेबिलिटी मेपिंग की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन ने रहटगांव के पालीवाल विद्यालय में पटवारियों एव कोटवारों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने पटवारियों व कोटवारों से चर्चा कर एक एक मतदान केंद्र की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान एसडीएम टिमरनी श्री महेश बड़ोले के साथ-साथ एसडीओपी टिमरनी, थाना प्रभारी रहटगांव, तहसीलदार व नायब तहसीलदार रहटगांव भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने पिछले चुनाव में मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी इस दौरान पटवारी व कोटवारों से चर्चा कर ली। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग चाहता है कि विधानसभा निर्वाचन के लिये मतदाता अपनी पसन्द के प्रत्याशी के पक्ष में बिना किसी दबाव या लालच के  मतदान कर सकें। पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने बैठक में कहा कि वल्नरेबल मतदान केन्द्रों पर मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि इन केन्द्रों के मतदाता स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से मतदान कर सके।