हरदा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी विधानसभा निर्वाचन से पूर्व सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता गतिविधियां बढ़ाएं और नागरिकों को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये कार्यक्रम आयोजित करें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया सहित स्वीप गतिविधियों से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री सिसोनिया ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये ‘लोक तंत्र की राखी’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान ‘‘भैया के नाम बहन की पाती’’ के माध्यम से बहनें अपने भाईयों को मतदान के लिये प्रेरित करेंगी। उन्होने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं व वृद्ध मतदाताओं को भी मतदान के लिये प्रेरित करने हेतु विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि 22 से 28 अगस्त तक महिला मतदाताओं पर केन्द्रित स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत रंगोली, मेहन्दी और व्यंजन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। आगामी 1 सितम्बर से युवाओं पर केन्द्रित स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। आगामी 4 सितम्बर को ब्लॉक स्तर पर ‘‘कौन बनेगा जागरूक मतदाता’’ प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा 6 सितम्बर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न होगी। आगामी 7 सितम्बर को मतदाता जागरूकता के लिये कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके बाद 8 से 14 सितम्बर तक ‘‘उम्र का नहीं बंधन, वोट करेंगे वृद्धजन’’ अभियान शुरू कर वृद्धजनों को मतदान के लिये प्रेरित किया जाएगा। आगामी 23 से 30 सितम्बर के बीच ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’’ थीम के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान 24 सितम्बर को व्यापारियों की बैठक और 27 सितम्बर को पुलिस लाइन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदान की अपील की जाएगी। आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित ग्राम सभाओं में उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के लिये प्रेरित किया जाएगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को शहरी क्षेत्र के चौराहों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदान की अपील की जाएगी तथा 16 से 18 अक्टूबर तक मतदाता जागरूकता मशाल रैली शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी।
ब्रेकिंग
मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल
सोने का भाव 1 लाख के पार
हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ...
चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा
गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन
अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप
सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी
भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी
संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा
अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर

चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |