हरदा : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत के सभाकक्ष में नागरिकों की समस्याएं सुनी इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम मांदला निवासी रामचन्द्र ने आवेदन देकर शिकायत की कि उसके खेत में आरोपी सूरज द्वारा ट्रेक्टर से फसल नष्ट कर दी गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम खिरकिया को प्रकरण की जांच कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। हरदा के वार्ड क्रमांक 25 निवासी अंजू बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मदद के लिये आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवेदिका की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार आवास हेतु मदद दिलाने के लिये कहा। सिराली तहसील के ग्राम रिछाड़िया निवासी विश्राम कोटवार ने अपनी सेवा भूमि से अतिक्रमण हटवाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये।
ब्रेकिंग