मकड़ाई समाचार हरदा। आज शुक्रवार को कायाकल्प की 2 सदस्य टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अस्पताल में गंदगी देख टीम ने सफाई व्यवस्थापक को जमकर फटकार लगाई। साथ ही सर्जिकल वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद नर्स से मरीजों को लगाने बाली सीरिन को कैसे डिस्ट्राय किया जाता है। जिसके बारे मे पूछा तो नर्स बता नही पाई जिस पर डीपीएम भड़क गई और नर्स को फटकार लगाई। इस दौरान टीम द्वारा सर्जिकल वार्ड, फीमेल वार्ड, बच्चा वार्ड, मरीजों को दी जाने वाले भोजन की जांच की साथ ही आवश्यक दस्तावेज खंगाले। इस दौरान भोपाल से आई कायाकल्प की टीम में अनिता दुगाया डीपीएम भोपाल व मंजूलता भार्गव कोर्डिनेटर सीहोर मौजूद रही।
ब्रेकिंग