ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

Harda News : किरायेदार महिला का आरोप मकान मालिक अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल दो बार किया दुष्कर्म , पुलिस ने नही की FIR दर्ज, सीएम हेल्पलाइन पर भी की शिकायत

हरदा । महिलाओ की सुरक्षा उनके हक अधिकारों के लिए मध्यप्रदेश में कई जिलों में महिला थाना बनाया गया है। लेकिन दुर्भाग्य कहे की कई पीड़ित महिलाओं को महिला थाने में न्याय नहीं मिलता। मजबूर पीड़ित कई महिला जब न्याय नहीं मिलता तो जीवन लीला तक समाप्त कर लेती है।तो कुछ महिलाएं ऐसे दुराचारी लोगो को उनकी औकात दिखा देती है। ऐसा ही एक मामला हरदा में सामने आया जहा सोमवार को एक महिला अपने पति और एक साल के मासूम बच्चे के साथ एसपी कार्यालय पहुंची। जहा महिला ने अपनी आपबीती मीडिया के सामने रखी।

- Install Android App -

महिला का आरोप है की महिला थाने में रिपोर्ट नही लिखी वही एक इंस्पेक्टर के द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग भी किया गया। महिला ने यह भी कहा की मेरे साथ मकान मालिक ने गलत किया। और मेरा अश्लील वीडियो फोटो बनाकर मेरे से चार लाख रुपए भी मकान मालिक ने ले लिए। महिला का कहना है की हमने लोन लिया था। और मेने बदनामी के डर से मकान मालिक को पैसे दे दिए। लेकिन पुलिस हमारी सुनवाई नहीं कर रही है। मेने कोर्ट मैरिज मुस्लिम युवक से की है। और ये लोग उसी का फायदा उठाकर मेरे साथ ऐसा बर्ताव कर रहे है। मुझे 50 हजार लेकर चुपचाप रहने व जान से मारने की धमकी दे रहे है।
महिला का आरोप भी गंभीर है महिला के साथ ब्लैकमेलिंग दुष्कर्म हुआ है। और वह भी मकान मालिक ने किया है। इतने गंभीर मामले की शिकायत आने के बाद भी तीन माह से हरदा पुलिस ने उस महिला की रिपोर्ट नही लिखी गई। आखिर कार सभी से परेशान होकर महिला ने संभाग आईजी को लिखित शिकायत की। और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई। अब देखना यह है की महिला को कब तक न्याय मिलेगा। इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होना चाहिए। इस संबध में महिला थाना प्रभारी गाजीवती पुस्पाम को उनके मोबाइल पर कॉल करके उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया । इधर जानकारी यह भी है की मकान मालिक ने भी एक शिकायत थाने में की है। जिस पर आरोप लगाया कि महिला मकान पर कब्जा करना चाह रही है।

यह है शिकायत पत्र

प्रति,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जी हरदा तहसील हरदा जिलता हरदा मप्र

आवेदिका :- ………………… निवासी ग्राम देवपुर, धनवाडा तहसील खिरकिया जिला हरदा मप्र 461441 हाल निवासी :- वार्ड क 24 सुभाष वार्ड हरदा तहसील हरदा जिला हरदा मप्र 461331

विषय
:- मेरा अश्लील विडिया / फोटो बनाकर ब्लेकमैल करने एवं दो बार
मेरे साथ गलत काम करने एवं मेरे द्वारा मना करने पर

विडिया / फोटो वायरल करने एवं जान से मारने की धमकी देने वावत शिकायत |

महोदय जी.

सविनय निवेदन है कि मैं आवेदिका ……………… निवासी वार्ड के 24 सुभाष वार्ड हरदा तहसील हरदा जिला हरदा मप्र 461331 में किराए के मकान में संतोष पंजाबी शकूर कालोनी वार्ड क 28 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड हरदा तहसील हरदा जिला हरदा मप्र 461331 के मकान में अपने पति के साथ किराए से निवास कर रही हूँ।

यह कि मेरे द्वारा किराए का मकान ज्ञानीजी उर्फ सतोष पंजाबी के यहां किराए का मकान लेने के लिए कहा गया तो संतोष पंजाबी ने कहा कि मेरा मकान है जिसको की तुम लोग देख लो वह तुम्हारे लिए पर्याप्त है इस प्रकार मेरे / हमारे द्वारा संतोष पंजाबी का मकान जो की शकूर कालोनी में स्थित है जिसको की किराए पर लेने के लिए देखा जिसमे लेट वाथ एवं कमरा किचन लेट वाथ अटैच था जिसको की लेने का पक्का कर लिया इसके बाद जब हमने अपना सामान सतोष पंजाबी मे मकान मे रख दिया तब संतोष पंजाबी द्वारा हमारे द्वारा देखा गया कमरा किसी अन्य लडको को किराए पर दे दिया गया एवं हमको उपर का अलग कमरा देने को कहा गया हमने कहा कि यह कमरे में लेट वाथ अटैच नही है और ठीक नही है किन्तु संतोष पंजाबी ने कहा कि मै जल्द ही लेट वाथ बनवा दूंगा इस प्रकार मै उसकी बातो मे आ गई और मुझको पता नही कह संतोष पंजाबी ने मेरा अश्लील विडिया / फोटो निकाल ली और वह मुझको आए दिन ब्लेकमैल करने लगा और कहता है कि तुम मेरे साथ समय बिताओ नहीं तो मै तुम्हारा

फोटो/विडिया बायरल कर दूंगा मैं डर गई थी और मैने उसकी बात मान ली इस प्रकार संतोष पंजाबी द्वारा मेरे साथ दो बार संबंध बनाए गए और मुझसे 4,00,000/- चार लाख हाथ से रूपए भी नगदी ले लिए गए और आए दिन वह बार बार दबाब बनाने लगा कि तुझको आना होगा नही तो तुझको बदनाम कर दूंगा इस प्रकार मुझ पर दबाब बनाने लगा साथ मेरे साथ दो बार गलत काम ज्ञानीजी उर्फ संतोष पंजाबी द्वारा किए गए और मुझसे 4,00,000/- चार लाख रूपए भी एठ लिए गए है मेरे द्वारा उक्त बात की घटना मेरे पति को बाद मे बताई तो मेरे पति ने भी मुझको काफी चिल्लाया जिस पर से मेरे द्वारा मादक प्रदार्थ खा लिया गया जिससे कि मुझको जिला चिकित्सालय हरदा मे भर्ती भी करवाया गया जहा कि मेरा ईलाज चला मुझसे महिला पुलिस बयान लेने भी आई किन्तु मैं उस हालत मे नही थी कि बयान दे सकूं और जब मै बाद मे पुलिस थाने रिपोर्ट लिखवाने गई तो मुझको ज्ञानीजी उर्फ संतोष पंजाबी का एक अन्य साथी सहयोगी विकाश पंजाबी जो की संतोष पंजाबी के साथ हर गलत काम मे बराबर का सहयोगी है वह मुझको थाने के बाहर मिला और कहने लगा कि तू रिपोर्ट मत लिखवा मै मुझको 50,000/- पचास हजार रूपए दे देता हूँ रिपोर्ट के चक्कर मनेम तपड़ इस प्रकार मुझको अन्य साथी सहयोगी विकाश पंजाबी के द्वारा रिपोर्ट ना लिखवाने का दबाब बनाया गया मैने कहा कि मेरी तो इज्जत चली गई और तुम 50,000/- पचास हजार रूपए देकर मुझको सब कुछ भूल जाने को कहते है मैं तो तुम्हारी रिपोर्ट लिखवाउगी और सभी को जेल भिजवाऊंगी ।

श्रीमान जी मुझको ज्ञानीजी उर्फ संतोष पंजाबी एवं अन्य साथी सहयोगी विकाश पंजाबी यह मुझ पर दबाब बना रहे है कि तू रिपोर्ट मत लिखवा नही तो तुझको एवं तेरे बच्चे व पति को जान से मरवा देंगे हमारी बहुत जान पहचान है हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है हमारी बहुत जान पहचान है इसलिए तुझको समझा रहे है कि रिपोर्ट मत लिखवाना श्रीमान जी मै रिपोर्ट लिखवाने जब पुलिस थाने हरदा गई तो पुलिस वाले भी मेरी रिपोर्ट नही लिख रहे है इसलिए मैं यह आवेदन श्रीमान आपके समक्ष प्रस्तुत कर रही हूँ और निवेदन कर रही हूँ कि उपरोक्त मामले में उचित जांच कर कार्यवाही करने की कृपा करे यही निवेदन है।

स्थान- हरदा
दिनांक- 24.05.2023

आवेदिका :-