ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे एक अद्ना सा चूहा क्या कर सकता है।चूहों ने कानपुर मे सड़क खोखली कर दी पहली बारिश मे सड़क धंसी जयपुर में दो पटवारी एक साथ घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाए हरदा: महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल में विश्व डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों का सम्मान, विद्यार्थियों को दी स्वास...

Harda News: किसानों को बेची गई मूंग का भुगतान तत्काल दिया जाए एवं मूंग खरीदी की समय अवधि 31 जुलाई से बढ़ाकर 20 अगस्त की जाए! किसान कांग्रेस ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन!

हरदा : हरदा जिले में विगत 25 दिन से मूंग खरीदी हो रही है, लेकिन आज दिनांक तक लगभग 16000 से अधिक किसानों ने अपनी मूंग की उपज बेचे को 20 दिन होने पर आए हैं। परन्तु एक भी किसान को भुगतान नहीं हुआ है। जबकि शासन के निर्देशानुसार किसानों को 3 दिन से 7 दिन के अंदर भुगतान हो जाना चाहिए। किसान परेशान हैं, अधिकारियो के आगे चक्कर लगा रहे । लेकिन कोई भी अधिकारी संतोषजनक जबाब नहीं दे रहे हैं,। उपरोक्त की समस्याओं को लेकर आज किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सीएम के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में मांग की है । किसान कांग्रेस का कहना है कि
सभी अधिकारी गोलमोल जबाब दे रहे हैं। वहीं दूसरी समस्या किसानों की ये है, कि शासन की मूंग खरीदी की प्लानिंग सही नहीं होने से किसानों के स्लाट बुक नहीं हो पाए हैं, ऐसे में हजारों किसान मूंग बेचने से वंचित रह गए हैं।

खरीदी की समय अवधि मात्र एक माह है, उसमें भी 12 दिन से अधिक तो पोर्टल बन्द रहा था, जिससे किसानों के ना तो स्लाट बुक हो पाए या जिन किसानों ने अपनी मूंग बेच दी थी, उनके बिल भी नहीं बन पाए थे, अधिकारी यह कहते रहे हैं की सरकार ने पहले 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मूंग खरीदी का लक्ष रखा था, बाद में 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर कर दिया है, इसलिए पोर्टल अपडेट होने में समय लगेगा और ये सब भोपाल एन.आई.सी. से होगा, इसके बाद ही स्लाट बुक होंगे और बिल भी इसके बाद ही बनेंगे 20 दिन इसी में लग गए, अब मात्र खरीदी के 8 दिन बचे हैं,।

- Install Android App -

31 जुलाई तक खरीदी होना संभव नहीं है। किसान कांग्रेस आपसे इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है, कि किसानों को बेची गई मूंग का भुगतान तत्काल दिया जाए एवं मूंग खरीदी की समय अवधि 31 जुलाई से बढ़ाकर 20 अगस्त की जाए, क्योंकि खरीदी बंद होने से 5 दिन पहले से स्लाट बुकिंग बंद कर दी जाती है, इसलिए समय अवधि बढ़ाने की कृपा करें।

ज्ञापन सौंपते समय क्षेत्रीय विधायक डाक्टर रामकिशोर दोगने, राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले, किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रविशंकर शर्मा, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई, जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, राघवेंद्र पारे, उमाशंकर बिश्नोई, किसान कांग्रेस खिरकिया ब्लाक अध्यक्ष मयाराम यादव, सोनतलाई ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र बिश्नोई, किसान कांग्रेस हरदा ब्लाक अध्यक्ष राजनारायण स्याग, राहुल पटेल, जनपद सदस्य अजय पाटिल, किसान कांग्रेस मगरधा ब्लाक अध्यक्ष अंकित भाटी, इकबाल अहमद, रामदास बाबूजी, दशरथ पटेल, अनिल सुरमा, प्रमोद तिवारी, हरिशंकर पवार, पूनम पटेल, रामबिलास सारण, गोविन्द सुरमा, बलराम राजपूत, अनिल साईं, बीरेंद्र बिश्नोई, दिनेश दुगाया, राकेश सुरमा, प्रेरक सारण, धर्मेंद्र चैहान, श्रवण बाबल, सुनिल कांवा, ब्रजमोहन जानी, गौरी शंकर जानी, शिवनारायण कापड़िया, रामदयाल, हरिओम पवार, सत्यनारायण राजपूत सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे