हरदा। नर्मदा जयंती पर हरदा जिला किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन सांई विश्नोई परिवार के साथ हंडिया नर्मदा नदी में स्नान करने पूजन दीप दान करने गए थे। वह अपने फोर व्हीलर वाहन को रिद्धनाथ महादेव मंदिर के परिसर में पार्किंग स्थान पर खड़ी करके चले गए। नर्मदा में स्नान पूजन के बाद वापसी में वाहन को देखा तो कार के शीशे टूटे हुए दिखाई दिए। अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार पर हमला किया गया। जिसमे वाहन के सभी कांच टूट गए। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने हंडिया पुलिस को सूचना दी। वही थाने में भी रिपोर्ट की। ज्ञात हो की नर्मदा जयंती के इस मौके हजारों लोग आज अपने अपने वाहन तो कही लोग पैदल नर्मदा स्नान करने पहुंचे थे। वही पार्किंग स्थान पर और भी कई फोर व्हीलर वाहन खड़े थे।
उसके बाद भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अन्य किसी भी वाहन में तोड़फोड़ नही की गई। सिर्फ किसान कांग्रेस जिला जिलाध्यक्ष के वाहन पर ही हमला किया गया। वह तो अच्छा रहा की जिस समय हमला हुआ इस वक्त गाड़ी में कोई भी नही था। नही तो बड़ी घटना घट सकती थी। इधर नर्मदा जयंती पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है। आज नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम कहा गायब हो गई थी।
किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने फेसबुक पर की पोस्ट
सभी साथियों को शुभ रात्रि आज मेरे बड़े भाई आदित्य गर्गाव जी ने जो पोष्ट डाली है उसमे उन्होने गाड़ी पर हमला लिखा है मे परिवार सहित माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर स्नान पूजन दीपदान करने गया था जब हम नर्मदा जी मे स्नान पूजन करने गये उस समय किसी सज्जन पुरुष के द्वारा गाड़ी के साईट ग्लास ओर गेट के शीशे तोड़े गए कुछ गाड़ी को छती भी पहुचाई हम तो माँ नर्मदा जी से प्रार्थना करते हैं उसका भी भला करना हम बदले की भावना नही रखते हैं सामने जब आयेगा तब समझेंगे
किसानों और गरीबों के अधिकारो के लिए लड़ेंगे और जितेंगे
हेमंत टाले जी आदित्य गर्गाव जी ओर मेने हंडिया थाने जा कर शिकायत दर्ज करा दी है जांच होनी चाहिए क्योकि वहा गाड़ी सेकड़ों थी मेरी गाड़ी पर ही एसा क्यो हुआ समझ से परे है अभी
शुभ रात्रि