ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

Harda News: किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र, किसानो को तत्काल उपलब्ध करवाए यूरिया खाद, इधर सोसायटी के बाहर खाद के लिए लगी किसानो की लाइन !

हरदा : मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में किसानों को हर साल घंटो लाइन में खड़े होकर खाद बीज के लिए इंतजार करना पड़ता है। जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी सहित कृषि विभाग बड़े बड़े दावे करता है कि जिले में पर्याप्त यूरिया डीएपी खाद है। लेकिन हालात किसी से छिपे नही । आज भी जमीनी हकीकत जानेंगे तो किसान सोसाइटीयो के चक्कर लगाने को मजबूर है। घंटो महिला और पुरुष किसान खाद के लिए लाइन में लगने को मजबूर है। ऐसी ही कुछ तस्वीर आज जिला मुख्ययालय पर देखने को मिली।

- Install Android App -

जहां सोसायटी के बाहर किसान अपने टोकन नंबर का इंतजार कर रहे है। ये किसान सुबह 5 बजे से आकर खड़े हो जाते है। तब कही जाकर चार पांच घंटे में किसान का नंबर आता है। किसानो की समस्या को देखते हुए किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखा है। और उनका ध्यान आकर्षित कराया है।

क्या है पत्र में –

प्रति
श्रीमान कलेक्टर महोदय
हरदा जिला हरदा

विषय : हरदा जिले मे डी ए पी, यूरिया खाद तत्काल किसानों को उपलब्ध कराए जाने बाबत

महोदय जी
उपरोक्त विषयान्तगर्त लेख है की हरदा जिले के किसानों को ना तो डीएमओ गोडाउन मे ना सोसायटीयो मे और ना ही बाजार मे कही भी डी ए पी खाद एवं यूरिया नहीं मिल रहा है।
डी ए पी की जगह एनपीके दिया जा रहा है।
जो 120 रुपया प्रति बोरी महंगा है ।
जिले के अधिकारी आए दिन अखबारों मे दावा करते आ रहे है की जिले मे खाद पर्याप्त है। किसानों की बोनी का समय बीता जा रहा है किसान चने की बोनी मे लेट हो रहा है ऐसी स्थिति मे संबधित अधिकारी जो आए दिन अखबारों मे बयान जारी कर रहे है।
उन्हें अखबरों मे अपना मोबाईल नंबर जारी करना चाहिए की जिन किसान भाइयों को खाद की परेशानी हो वो उनसे संपर्क करे और उन्हे अखबारों मे ये भी खबरे प्रकाशित कराना चाहिए की शहर मे किन किन दुकानों पर डी ए पी और यूरिया खाद उपलब्ध है किसानों को गुमराह ना करे और अगर खाद की कमी है तो तत्काल किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए किसान बोनी मे लेट हो रहा है ऐसी स्थिति मे किसान आगे मुंग की बोनी नहीं कर पायेगा पचौला माईनर मे बेडागांव से आगे आज भी नहर का पानी नहीं पहुंचा है पचौला माईनर मे किसानों को तत्काल पानी उपलब्ध कराए अन्यथा किसान कांग्रेस को किसानों के साथ आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा
मोहन बिश्नोई
अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस हरदा
9425069529