Harda News: किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र, किसानो को तत्काल उपलब्ध करवाए यूरिया खाद, इधर सोसायटी के बाहर खाद के लिए लगी किसानो की लाइन !
हरदा : मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में किसानों को हर साल घंटो लाइन में खड़े होकर खाद बीज के लिए इंतजार करना पड़ता है। जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी सहित कृषि विभाग बड़े बड़े दावे करता है कि जिले में पर्याप्त यूरिया डीएपी खाद है। लेकिन हालात किसी से छिपे नही । आज भी जमीनी हकीकत जानेंगे तो किसान सोसाइटीयो के चक्कर लगाने को मजबूर है। घंटो महिला और पुरुष किसान खाद के लिए लाइन में लगने को मजबूर है। ऐसी ही कुछ तस्वीर आज जिला मुख्ययालय पर देखने को मिली।
जहां सोसायटी के बाहर किसान अपने टोकन नंबर का इंतजार कर रहे है। ये किसान सुबह 5 बजे से आकर खड़े हो जाते है। तब कही जाकर चार पांच घंटे में किसान का नंबर आता है। किसानो की समस्या को देखते हुए किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखा है। और उनका ध्यान आकर्षित कराया है।
क्या है पत्र में –
प्रति
श्रीमान कलेक्टर महोदय
हरदा जिला हरदाविषय : हरदा जिले मे डी ए पी, यूरिया खाद तत्काल किसानों को उपलब्ध कराए जाने बाबत
महोदय जी
उपरोक्त विषयान्तगर्त लेख है की हरदा जिले के किसानों को ना तो डीएमओ गोडाउन मे ना सोसायटीयो मे और ना ही बाजार मे कही भी डी ए पी खाद एवं यूरिया नहीं मिल रहा है।
डी ए पी की जगह एनपीके दिया जा रहा है।
जो 120 रुपया प्रति बोरी महंगा है ।
जिले के अधिकारी आए दिन अखबारों मे दावा करते आ रहे है की जिले मे खाद पर्याप्त है। किसानों की बोनी का समय बीता जा रहा है किसान चने की बोनी मे लेट हो रहा है ऐसी स्थिति मे संबधित अधिकारी जो आए दिन अखबारों मे बयान जारी कर रहे है।
उन्हें अखबरों मे अपना मोबाईल नंबर जारी करना चाहिए की जिन किसान भाइयों को खाद की परेशानी हो वो उनसे संपर्क करे और उन्हे अखबारों मे ये भी खबरे प्रकाशित कराना चाहिए की शहर मे किन किन दुकानों पर डी ए पी और यूरिया खाद उपलब्ध है किसानों को गुमराह ना करे और अगर खाद की कमी है तो तत्काल किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए किसान बोनी मे लेट हो रहा है ऐसी स्थिति मे किसान आगे मुंग की बोनी नहीं कर पायेगा पचौला माईनर मे बेडागांव से आगे आज भी नहर का पानी नहीं पहुंचा है पचौला माईनर मे किसानों को तत्काल पानी उपलब्ध कराए अन्यथा किसान कांग्रेस को किसानों के साथ आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा
मोहन बिश्नोई
अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस हरदा
9425069529