ब्रेकिंग
India Post GDS 2nd Merit List बस आने ही वाली है? लाखों युवाओं का इंतज़ार होगा ख़त्म, Direct Link यहाँ ... देवास: रात असामाजिक तत्वों का तांडव शहर मे कई जगहो पर कांच तोड़े एक गिरफ्तार हरदा: नलकूप व हेण्डपम्प खनन हेतु 11 अप्रैल के बाद से लेना होगी अनुमति संशोधित आदेश जारी CM mohan yadav ने संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरित की, हरदा जिले के 105 हितग्राहियों के खात... इनकम टैक्स बिल 2025 : सोशल मीडिया के मेसेज,पोस्ट और हिस्ट्री पर सरकार की नजर हंडिया: ढोल धमाकों से गूंज उठे मां नर्मदा के तट,अपने शरीर पर शांकल मारते दिखें देव बाबा हरदा जिले में चल रहे ऑनलाइन सट्टे व जुएँ के कारोबार को किया जाए बंद :- हरदा विधायक डॉ. दोगने नकाबपोश बदमाशो ने किसान के घर की 6 लाख नकद और जेवर की डकैती , पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूँ व चना उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया म्यांमार मे भारी भूकंप कई बहुमंजिला इमारत हुई धराशायी!  भारत चीन में भी भूकंप झटके हुए महसूस, पर नु...

Harda News : किसान का मिर्ची का भुगतान नहीं दे रहा व्यापारी, पैसा मांगने पर बोला जो उखाड़ना हो उखाड़ लेना, दी गंदी गंदी गालियां

हरदा : जिले के सिराली क्षेत्र एक किसान के मिर्ची का भुगतान हरदा के प्रतिष्ठित व्यापारी द्वारा राशि हंड़पने का मामला सामने आया है.
किसान जब व्यापारी से अपनी हरिमिर्च का पैसा मांगने गया तो उल्टा व्यापारी ने किसान के साथ गाली गलौज करते हुए धमकाया. अब गरीब किसान प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार लगा रहा हैं।

यह है पूरा मामल

- Install Android App -

दरअसल सिराली तहसील के निवासी किसान अरबाज अली पिता अख्तर अली निवासी सिराली ने सिविल लाइन पुलिस थाना में व्यापारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर एक शिकायत आवेदन दिया है।. जिसमे उसने बताया कि हरदा शहर के एक प्रतिष्ठित आढ़त व्यापारी शेख बशीर शेख नजीर तथा शेख आदिल शेख बशीर निवासी पुरानी सब्जी मंडी हरदा नाम के व्यापारी को हरिमिर्च बेची थी । जिसका भुगतान 156000/- शेष बाकी है ।
फसल पकने के बाद किसानों ने नवम्बर 2022 में व्यापारियों को खेतों में बुलाकर पैदावार हुई फसल चालीस रूपए किलो के भाव से तौल कर दे दिया। व्यापारी ने किसानों से प्रति किलोग्राम रुपये भाव तय कर माल खरीद लिया. लेकिन अब 7 माह बीतने के बाद किसानों ने मेहनत का पैसा मांगा तो व्यापारी ने किसान के साथ गाली गलौज करते हुए भगा दिया।इतना ही नहीं बहुत ही अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गाली देकर बोला गया की जो उखाड़ना है उखाड़ लेना।
पीड़ित किसान ने गाली गलोच घटना का वीडियो बनाकर सिविल लाइन थाना हरदा और सिराली पुलिस थाने में उक्त व्यापारी के ऊपर कानूनी कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया है।

दो चेक दिए दोनो हो गए बाउंस

पीड़ित किसान ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया 7 महीने पहले मिर्ची खरीदी थी। उक्त व्यापारी ने दो चेक दिए गए थे। दोनो बाउंस हो गए। लंबे समय से मिर्ची के बकाया राशि की मांग हम करते रहे लेकिन व्यापारी ने पैसे नहीं दिए 2 चेक दिए वो भी बाउंस हो गए। और अब पैसा मांगने पर गाली गालोच कर धमकी दे रहा है। किसान ने पुलिस प्रशासन से मांग की है की उक्त व्यापारी के ऊपर कार्यवाही हो साथ ही ऐसे धोखाधड़ी करने वाले व्यापारी का मंडी का लायसेंस भी निरस्त होना चाहिए।